नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कौन थे स्माइल श्रॉफ (Who Was Esmayeel Shroff Death News in Hindi), आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाने-माने फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉफ का 62 साल की उम्र में बुधवार देर रात निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी आखिरी सांसे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह काफी लंबे समय से उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे, फिल्ममेकर के निधन की खबर सामने आने के बाद मनोरंजन इंडस्ट्री को काफी दुःख पंहुचा है।
Esmayeel Shroff Death News in Hindi
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर में ‘बुलंदी’, ‘थोड़ी सी बेवफाई’, ‘सुर्या’ और ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे इस इंडस्ट्री को दी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार गोविंदा को इंडस्ट्री में ब्रेक देने वाले इस्माइल श्रॉफ ही थे। सुपरस्टार गोविंदा की डेब्यु फिल्म Love 86 को इस्माइल श्रॉफ ने ही डायरेक्ट किया था, जिसे क़ाफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
कौन थे स्माइल श्रॉफ? गोविंदा से रहा है बड़ा कनेक्शन!
इस्माइल श्रॉफ मृत्यु की खबर (Esmayeel Shroff Death News) सामने आने के बाद गोविंदा ने ई टाईम्स से कहा, ‘मैं बहुत दुखी हूं, मेरा करियर उनकी फिल्म से ही शुरू हुआ। उपरवाला उन्हें जन्नत नसीब करे (भगवान करे उन्हें स्वर्ग मिले)। उनकी आत्मा को शांति मिले, उन्होंने ना सिर्फ मुझे काम दिया बल्कि मुझ पर भरोसा भी किया। वह मेरी जिंदगी के पहले शख्स थे जिन्होंने कहा कि गोविंदा सिनेमा को समझते हैं। मुझे गोविंदा से गोविंदा बनाने में उनका अहम रोल रहा।’
Who Was Esmayeel Shroff Details in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस्माइल श्रॉफ का असली नाम एस.वी. इस्माइल है, उनका जन्म आंध्र प्रदेश के कर्नूल शहर में 12 अगस्त 1960 में हुआ था। वह एक फिल्ममेकर के साथ-साथ एक अच्छे लेखक भी थे। उन्होंने अपनी पढ़ाईतिरुच्चिराप्पल्ली के एनआईटी कॉलेज से साउंड इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया है। शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने अपना करिया फिल्म इंडस्ट्री में बनाना चाहा, जिसके लिए वह मुंबई आ गए। इन्होने 50 के दशक के डायरेक्टर भीम सिंह के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया और बाद में अपनी पहली फिल्म “थोड़ी सी बेवफाई” को डायरेक्ट किया। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।