Home मनोरंजन Who Was Dubbing Artist Srinivasa Murthy Passes Away | नहीं रहें रितिक...

Who Was Dubbing Artist Srinivasa Murthy Passes Away | नहीं रहें रितिक रौशन को आवाज देने वाले कलाकार ए श्रीनिवास मूर्ति!

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की लोकप्रिय तेलुगु डबिंग कलाकार, ए श्रीनिवास मूर्ति का स्वास्थ्य समस्याओं के कारण चेन्नई में शुक्रवार की सुबह निधन हो गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋतिक रोशन समेत कई अन्य कलाकरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। आपको बता दे की डबिंग कलाकार ने ऋतिक रोशन स्टारर ‘बैंग बैंग’, ‘क्रिश’, ‘क्रिश 3’, ‘काबिल’ और ‘धूम 2’ जैसी बड़ी फिल्मो में अपनी आवाज दी है।

Section 144 Applied in Arts Faculty of Delhi University | दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट्स फैकल्टी में धारा 144 लागू, 26 छात्र ग्रिफ्तार 

Who Was Dubbing Artist Srinivasa Murthy Passes Away News in Hindi | Dubbing Artist Srinivasa Murthy Dies Reason, Srinivasa Murthy Death News | नहीं रहें रितिक रौशन को आवाज देने वाले कलाकार ए श्रीनिवास मूर्ति!

Who Was Dubbing Artist Srinivasa Murthy Passes Away News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ए श्रीनिवास मूर्ति की दत्त की खबर सामने आने के बाद उन्हें सबसे पहले श्रद्धांजलि बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने दी है। उन्होंने ए श्रीनिवास मूर्ति की आवाज की प्रशंसा करते हुए उन्हें याद किया और इंडस्ट्री में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने लिखा कि “रेस्ट इन पीस श्रीनिवास मूर्ति सर। वह आवाज जिसने मुझे अपने तेलुगु दर्शकों तक पहुंचने के लिए सशक्त बनाया। सिनेमा में एक योगदान जो याद किया जाएगा”

नहीं रहें रितिक रौशन को आवाज देने वाले कलाकार ए श्रीनिवास मूर्ति!

ए. श्रीनिवास मूर्ति ने 1990 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। ए. श्रीनिवास मूर्ति ने अन्य लोगों के अलावा विक्रम, तमिल सुपरस्टार अजीत के लिए भी डबिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनिवास मूर्ति की मर्त्य दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है, इसके अलावा कुछ समय से बीमार भी चल रहे थे। ए. श्रीनिवास मूर्ति  निधन की खबर सामने आने के बाद उनके परिजनों और उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Car Driver Dragged Scooty Driver for 350 Meters | स्कूटी सवार को कार से 350 मीटर तक घसीटा, 1 की मौत, 1 घायल देखें CCTV वीडियो!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here