नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के बता दे की हॉलीवुड एक्ट्रेस सचीन लिटलफेदर (Sacheen Littlefeather) का निधन हो गया है, उन्होंने 75 वर्ष की आयु में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सचीन लिटलफेदर काफी लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से जूझ रही थी। बता दे की सचीन की मृत्यु पर ‘द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने भी शोक जताया है, तो चलिए जानते है कौन थी ?
American Actress Sacheen Littlefeather Death News
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 1973 में हुए एक विवाद के करीब 50 साल बाद अकादमी ने सचीन लिटलफेदर से माफी मांगी थी, और करीब 2 हफ्ते पहले ही उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया था। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सचीन ने अमेरिकियों के मुद्दों के समर्थन में फिल्म ‘गॉड फादर’ में निभाए अपने वीटो कोर्लिओन के किरदार के लिए ऑस्कर पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया था।
Sacheen Littlefeather Died Reason
साल 1973 में ब्रैंडो की ओर से लिटरफेदर उनका ऑस्कर अवार्ड सभी कॉल करने पहुंची थी, और अमेरिका के मूल निवासी की समस्या पर बोलने के लिए उन्हें केवल 60 सेकंड दिए गए थे। सचीन लिटलफेदर (Sacheen Littlefeather) का जन्म साल 1946 में कैलिफोर्निया में हुआ था। उनके पिता मूल रूप से अमेरिकन थे, और माँ यूरोपीय अमेरिकी थीं।
कौन थी एक्ट्रेस सचीन लिटलफेदर 75 वर्ष की आयु में हुआ निधन
सचीन माता पिता ने उनका नाम मैरी लुईस क्रूज रखा था, कॉलेज में उन्होंने अपना नाम बदलकर सचीन लिटलफेदर रख दिया था। उन्होंने अपने 75 वर्ष के कैरियर में अमेरिकन के लिए कई मुद्दों पर आवाज उठाई जिसके चलते वह लोगो के बिच काफी लोकप्रिय थी। हॉलीवुड एक्ट्रेस सचीन लिटलफेदर (Sacheen Littlefeather) निधन की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस को काफी दुःख पहुंचा है और वह सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।