नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेजेंड्री एक्ट्रेस एवं क्लासिकल डांसर बेला बोस का निधन (Actress and Dancer Bela Bose Passes Away) हो गया है। आपको बता दें कि उन्होंने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस 20 फरवरी 2030 को ली। बेला बोस की मृत्यु की खबर (Bela Bose Death News) आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
Who Was Actress and Dancer Bela Bose Passes Away News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक्ट्रेस बेला बोस ने अपने अभिनय के करियर काफी लंबे समय तक काम किया। उन्होंने 1950 से 1980 के दशक तक 200 से हिंदी फिल्मों और क्षेत्रिय भारतीय फिल्मों में काम किया। बेला ‘शिकार’, ‘जीने की राह’ एवं ‘जय संतोषी मां’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम कर चुकी है, और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी है। बताया जाता है कि वह मल्टी-टैलेंटेड थीं। उन्हें उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनके डांस के वजह से लोग उन्हें जानते थे। कहा जाता था कि स्टेज पर आते ही बेला एक अलग ही दुनिया में खो जाती थीं। वह मणिपुरी क्लासिकल डांस फॉर्म में काफी अच्छी थी।
Personal life and career of Bela Bose | बेला बोस की पर्सनल लाइफ और करियर
बेला बोस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी एक्टर एवं फिल्म निर्माता असीस कुमार से हुई थी। अभिनेत्री बेला का जन्म कोलकाता के एक संपन्न परिवार में हुआ था, उनके पिता एक कपड़े कारोबारी थे उनकी मां एक हाउसवाइफ थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनके जीवन में एक नया मोड़ तब आया जब एक बैंक क्रैश के पश्चात् उनका परिवार दीवालिया हो गया।
बेला बोस इस मजबूरी के कारण आई फिल्म इंडस्ट्री में?
इसके बाद उनके परिवार ने मुंबई का रुख किया, लेकिन कुछ समय बाद उनके पिता की एक सड़क हादसे में अचानक मृत्यु हो गई। अपने घर परिवार को संभालने के लिए बेला बोस फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया। लेकिन एक्टिंग करियर के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई को भी चालू रखा। बेला ने विद्यालय में ही एक डांस ग्रूप ज्वाइन किया और जगह-जगह परफॉर्म करने लगीं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।