नमस्कार दोस्तों, टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मशहूर टेलीविजन शो ‘साथ निभाना साथिया’ की फेमस अभिनेत्री अपर्णा काणेकर का निधन (Saath Nibhana Sathiya Actress Aparna Kanekar Death) हो गया है। बता दे की 83 साल की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस टीवी सीरियल में जानकी बा मोदी के किरदार निमिया करती थी, और उनके इस किरदार को काफी पसंद किया जाता था। उन्होंने इस भूमिका से अपने आप को दर्शकों के बीच ख़ास पहचान बनाई। वहीं, अपर्णा काणेकर के निधन की ख़बर से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है, मनोरंजन दुनिया के सितारे हैं चौंके हुए। पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में उनके साथ काम करने वाली को-स्टार लवली ससान ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है।
Aparna Kanekar Death News
आपकी जानकारी के लिए बता दे की लवली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपर्णा काणेकर के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपर्णा काणेकर को प्यार से गालों पर चुम रही है। साथ ही, वो एक भावनात्मक पोस्ट भी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा, “मेरा दिल आज बहुत भारी है क्योंकि मैंने सुना है कि मेरी प्रिय व्यक्ति और एक सच्चे योद्धा का निधन हो गया है। आप वाकई वो सबसे खूबसूरत और मजबूत व्यक्तियों में से एक थीं, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानती हूं।”
Ayra Khan’s Pre-Wedding Functions: क्या होती है केलवन सेरेमनी, शादी से पहले की तस्वीरें आई सामने!
View this post on Instagram
‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस अपर्णा काणेकर का 83 वर्ष की आयु में निधन, शॉक्ड में TV इंडस्ट्री
एक्ट्रेस अपर्णा के आकस्मिक निधन पर शो की पूरी स्टार कास्ट, जैसे कि देवोलीना भट्टाचार्जी, अत्यधिक चौंके हुए हैं। सभी सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर शोक जता रहे है साथ ही अपर्णा को श्रद्धाजंलि दे रहे है।
Aparna Kanekar also known as baa. You will be missed. All of us loved you in saathiya ❤️❤️❤️ #RIP#Omshanti #AparnaKanekar#DevoleenaBhattacharjee pic.twitter.com/okQXU5BBu8
— DevoKiBestDost (@devokibestdost) November 5, 2023
Who Was Aparna Kanekar Wiki & Bio in Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस अपर्णा काणेकर के निधन के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। उनके निधन की वजह अभी तक अज्ञात है। यह तबकी अपर्णा काणेकर के चाहने वालों के लिए एक बड़ी चौंकाने वाली खबर है। ‘साथ निभाना साथिया’ शो की पूरी टीम को इस खबर से गहरा दुख जताया है, क्योंकि वह अपर्णा के साथ काफी जुड़ी थी। अपर्णा ने इस शो में पांच साल तक काम किया था।मनोरंजन जगत से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।