Home मनोरंजन Who is Shark Tank New Judge Azhar Iqubal: कौन हैं शार्क टैंक...

Who is Shark Tank New Judge Azhar Iqubal: कौन हैं शार्क टैंक के नए जज अज़हर इक़बाल, विकी और बायो!

शार्क टैंक इंडिया ने 30 वर्ष के सीईओ अज़हर इकबाल को शामिल करने की घोषणा की है। यह घोषणा शार्क टैंक इंडिया के अधिकारिक प्लेटफार्म पर की गई है। आपको बताना चाहते हैं कि शर्क टैंक इंडिया नए सीजन के चौथे शेड्यूल की शूटिंग करने की तैयारी में है। यह सीजन जनवरी 2024 में शुरू हो सकता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल सामने आता है कि आखिरकार कौन है शर्क टैंक इंडिया का नया जज अज़हर इकबाल। तो दोस्तों आज की जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं अज़हर इकबाल की पूरी कहानी। चलिए जल्दी से जानकारी शुरू करते हैं।

Shark Tank India Season 3 All Update in Hindi: रजिस्ट्रेशन, रिलीज डेट, कास्ट, जज, समय इत्यादि जानकारी!

Who is Shark Tank New Judge Azhar Iqubal News in Hindi | Inshorts CEO Shark Tank New Judge Azhar Iqubal Kaun Hai Wiki & Bio | कौन हैं शार्क टैंक के नए जज अज़हर इक़बाल, विकी और बायो!

Shark Tank New Judge Azhar Iqubal

अज़हर इकबाल 7 अक्टूबर को बिहार मे हुआ था। अज़हर इकबाल तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने अपने IIT के सहपाठी के साथ मिलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वीडियो इन शार्ट चालू किया था। इसका स्पष्ट उद्देश्य हर एक उस व्यक्ति के लिए समाचार और जानकारी का विकल्प बनाना है जो अच्छी जानकारी ढूंढने के उदेश्य में इधर उधर घूमता रहता है। अज़हर इकबाल इन शार्ट के माध्यम से लोगों का समय बचाने के लिए बस महत्वपूर्ण जानकारी कम शब्दों में देता है। यहां पर हमें खबरें 60 शब्दों के अंदर-अंदर पढ़ने और देखने को मिल जाती है।

Bigg Boss 17 Contestant List Leaked on Social Media: बिग बॉस 17 इस बार होगी 17 कंटेस्टेंट्स की एंट्री, रिलीज़ से पहले लिक हुए नाम!

कौन हैं शार्क टैंक के नए जज अज़हर इक़बाल, विकी और बायो!

आज की तारीख में इन शार्ट के साथ में काफी सारे लोग जुड़े हुए हैं और एप्लीकेशन को डाउनलोड किया हुआ है। इसके अलावा जिस किसी ने डाउनलोड किया है वह अपने मित्र को एक बार डाउनलोड करने की सलाह जरूर देता है। मात्र पांच सालों के अंदर अंदर अज़हर इकबाल का आईडिया काम करे गया और 5 सालों के अंदर अंदर एक बहुत बड़ी कंपनी में तब्दील हो चुकी है। अज़हर इकबाल के लिए यह एक बहुत बड़ी सफलता है लेकिन अज़हर इकबाल के अंदर का जुनून कभी रुकने वाला नहीं है। 2019 में उन्होंने पब्लिक एप्लीकेशन के नाम से एक और एप्लीकेशन को लांच किया।

Bihar Azhar Iqubal Biography

यह दोनों प्लेटफार्म अज़हर इकबाल के जीवन में बहुत बड़ी सफलता है। पब्लिक एप्लीकेशन की बात करें तो यह एप्लीकेशन सभी भाषाओं में ऑनलाइन मौजूद है। एप्लीकेशन के माध्यम से स्थानीय क्षेत्र के लोगों को वीडियो के रूप में काफी सारी जानकारी दी जाती है। अज़हर इकबाल के बारे में बात करें तो IIT बिहार से ड्रॉप आउट है। इन शार्ट की कीमत वर्तमान में 3700 करोड रुपए बताई जा रही है। आपको बताना चाहते हैं कि अज़हर इकबाल को अपनी सफलता के लिए काफी सारे पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है।

Agniveer Amritpal Singh Shahid News: क्या अग्निवीर एक फौजी नहीं है? क्या उन्हें शहीदों का दर्जा नहीं मिलेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here