Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Release: अला वैकुंठ पूर्मुलु फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कि है , फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए है। आप सभी का यह सवाल है कि अल्लू अर्जुन स्टाइलिश स्टार बनी की फिल्म हिंदी डब्ड में हमें कब देखने को मिलेगी ? फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा या फिर सिनेमा घर पर ? आज के इस लेख में हम इन सभी सवालों के प्रश्नों के उत्तर आपको देने वाले है। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Ala Vaikunthapurramuloo (AA19) वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: विदेश में भी किया फिल्म ने कमाल
मूवी का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताएंगे बल्कि इसके हिंदी डब की डेट के बारे में भी सारी जानकारी देंगे, आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ रूपये है। अला वैकुंठपूर्मुलु में आपको एक्शन के साथ-साथ इमोशन और रोमांस भी देखने को मिलेगा। सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत अच्छी एक्टिंग की है। इसके अलावा तब्बू को फिल्म में कास्ट किया गया है। वही दूसरी ओर हमे जयराम, सुशांत नबी, स्वराज और मुरली शर्मा लीड रोल में देखने को मिलेंगे। 12 जनवरी 2020 को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को रिलीज़ किया गया।
Sarileru Neekevvaru Vs Ala Vaikunthapurramuloo (AA19) वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Ala Vaikunthapurramuloo बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दे की अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठ पूर्मुलु फिल्म उनके कैरियर की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुके हैं। जिसने केवल भारत में अच्छी कमाई नहीं की बल्कि ओवरसीज मार्केट से भी बेहतरीन कमाई की है। फिल्म का अभी तक का वर्ल्ड वाइल्ड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत शानदार हो चुका है, बताते चलें कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड से अधिक की कमाई कर ली है। जो कि एक बहुत अच्छा कलेक्शन है।
Ala Vaikunthapurramuloo (AA19) हिंदी में
बात कर लेते हैं फिल्म के हिंदी डब्ड के बारे में, जितना क्रेज इस फिल्म को लेकर मलयालम और तेलुगु भाषा में देखा जा रहा था, इतना ही क्रेज हिंदी भाषा में भी देखा जा रहा है। काफी बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को हिंदी में देखना चाहते हैं। आज से 5 महीने बाद फिल्म को हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के हिंदी डब्ड राइट 19 करोड के बेचे गए है। जो अल्लू अर्जुन के कैरियर के अब तक के सबसे ज्यादा महंगे राइट्स में से एक है। हिंदी डब के राइट ज़ी सिनेमा ने खरीदे है। अभी तक मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक एयरपोर्ट निकल कर सामने आ रही है कि जून या जुलाई में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की हिंदी डबिंग मार्च में शुरू कर दी जाएगी। साल के अंत तक आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकेगी। Ala Vaikunthapurramuloo (अला वैकुंठ पूर्मुलु) फिल्म से जुड़ी जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।