जय हिंद दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं “Bhopal Gas Tragedy” लेटेस्ट वेब सीरीज के बारे में, वास्तविक घटना से प्रेरित होकर फिल्म फिल्म निर्माता फिल्में और वेब सीरीज बनाने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। इसी संदर्भ में अब भोपाल गैस त्रासदी पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी है। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉनी स्क्रूवाला ने प्रख्यात लेखक डोमिनिक लैपियरे और जेवियर मोरो लिखित पुस्तक ह्यफाइव पास्ट मिडनाइट इन भोपाल: द एपिक स्टोरी ऑफ द वर्ल्डस डेडेस्ट इंडस्ट्रियल डिजास्टर के अधिकार खरीद लिए हैं। आगे आपको बहुत कुछ जानने को मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
जैसा की आप सभी को मालूम है साल 1984 में 2 दिसंबर को भोपाल के यूनियन कार्बाइड के कारखाने से मिथाइल आइसोनेट (एमआईसी) के रिसाव के कारण भोपाल के कई हजारों लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना को देश की अब तक की सबसे भयानक घटना में से एक माना जाता है, इस घटना ने सभी देशो का ध्यान अपनी और केंद्रित किया था। इस त्रासदी पर लिखी गई किताब में सैकड़ों लोगों, गवाहों के साथ उस मानवीय त्रासदी का उल्लेख किया गया है।इसी सब को अब वेब सीरीज के तौर पर बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वेब शो बनाने को लेकर रॉनी ने कहा की ‘सांस रोक देने वाली कहानी। इस कहानी को चेर्नोबिल के महत्व और पैमाने के साथ स्क्रीन पर उतारने की जरुरत है। यह वेब सीरीज आपको अपनी सीट से उठने नहीं देगी, सीरीज़ को देखते समय आपको क्रोध और करुणा महसूस होने वाला है। बता दे की रॉनी स्क्रूवाला बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर है और कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं साथ इन्होने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। आगे क्या अपडेट हमे देखने को मिलती है, हम आपको अपडेट करते रहेंगे। मनोरंजन और लेटेस्ट वेब्सीरिज़ से जुड़ीअपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।