नमस्कार दोस्तों, गांव में आए दिन किसी किसी न बीमारी और अंधविश्वास की कहानी सामने आती रहती है, और इस प्रकार का एक और मामला सामने आया है।इसी प्रकार की कहानी को kooku ओरिजिनल एप अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज बबलेपुर 6 में लेकर आया है। आज हम इस सीरीज़ की स्टोरी और पब्लिक रिव्यु के साथ साथ रिलीज डेट के बारे में बात करने वाले है। अगर आप भी इन सभी के बारे में जानना चाहते है, तो आपको यह ब्लॉग शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा। तो चलिए बिना किसी देरी किये इसे शुरू करते है और पढ़ते है।
BubblePur Part 6 Kooku Web Series Review in Hindi
सबसे पहले आपको बताना चाहते हैं कि kooku एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसे भारत के सभी राज्य में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यहाँ पर रोमांटिक, ड्रामा, सस्पेंस, कॉमेडी वेब सीरीज़ देखने को मिलती है, यही कारण है कुछ ही समय में इस प्लेटफार्म ने इतना नाम कमाया है, और यही कारण है लोग kooku वेब सीरीज़ का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे में जानकारी पता होना काफी ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन आपको बताना चाहते हैं की काफी दिनों से kooku प्लेटफार्म को भारी मात्रा में नापसंद किया जा रहा है। इसके अलावा यूट्यूब चैनल के भी सब्सक्रिप्शन तेजी से कम होते जा रहे हैं।
Videshi Ishq Hotspot Cast, Story, Release Date
काफी सारे लोग कमेंट में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। बबलेपुर 6 kooku Web Series का ऑफिशल ट्रेलर ऑफिशल युटुब चैनल पर 14 सितंबर 2021 को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है। अब तक ट्रेलर को 9 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
How to Watch Online All Episodes
कमेंट की बात करें तो दर्शकों के अंदर गुस्सा और निराशा देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ सब्सक्रिप्शन भी पहले के मुकाबले में कम होते जा रहे हैं। स्टोरी में हम देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की की ब्लड रिपोर्ट के इरत गिरत कहानी चलती रहती, वही दूसरी तरफ मरने का ड्रामा दिखाया जा रहा है। किरदारों की बात करे तो सभी भाग में हल्के कुछ किरदार बदलते हुए नजर आते है। लेकिन कहानी किसी को भी पसंद नही आ रही है। आपका क्या कहना है अपनी राय हमारे साथ में शेयर कर सकते हैं।