हेलो फ्रेंड्स, आज हम बात करने वाले है WandaVisi के बारे में, आज की यह वीडियो अमेरिका के सुपर हीरो और युथ की फेवरट अवेंजर्स की है। जी हां, हम बात करे रहे है मार्वल कॉमिक्स (Marvel Comics) के न्यू वेब टेलीविज़न मिनिसेरिएस “WandaVision” की है, जिसके 6 एपिसोड्स का प्रीमियर इस साल के अंत में होने में जा रहा है Disney+ OTT प्लेटफार्म पर। इस बार हमे स्कारलेट विच और विज़न एक साथ एक ही स्क्रीन पर दर्शको का दिल जीतते हुए नज़र आएंगे। अवनेगेर्स एन्डगेम के रिलीज़ के बाद WandaVision का कांसेप्ट सोचा गया और जिसे जस स्कैफेर ने लिखा और क्रिएट किया, मैट शाकमन के डायरेक्शन के अंडर स्कारलेट विच का किरदार एलिज़ाबेथ ओल्सेन निभा रही है और विज़न का रोल पॉल बटटानी ऐडा करेंगे। अवेंजर्स के पहले पार्ट में हमे इन्हे बेहतरीन एक्टिंग करते हुए देखा है।
WandaVision का ट्रेलर 21 सितंबर को मार्वल एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलोड किया गया, जिसे लोगो की और से बहुत पसंद किया गया है, ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।
WandaVision मिनी रीरिज़ की शूटिंग नवंबर 2019 में स्टार्ट हुई पाइनवुड एटलांटा स्टूडियोज में जो की एटलांटा, जॉर्जिया है और 1 मार्च को शूटिंग ख़तम हुई पर COVID-19 पान्डेमिक के चलते फिल्म के प्रोडक्शन को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।
WandaVision मिनी रीरिज़ को 150 मिलियन बजट में बनाया गया है और सूत्रों के मुताबिक़ यह मिनिसेरीज़ 2020 के अंत में या 2021 के स्टार्टिंग में हम सब के बिच होगी, तब तक देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे क्योकि हम रोज़ाना आपके लिए इसी प्रकार की सोरीज़ का रिव्यु हिंदी में लेकर आते रहते है।