Home मनोरंजन Virat Kohli Death News | Died or Alive ? (Rumours) | सोशल...

Virat Kohli Death News | Died or Alive ? (Rumours) | सोशल मीडिया क्यों वायरल हो रही है विराट कोहली के मृत्यु की खबर ?

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी के लिए social media viral news लेकर आए हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो या फिर खबर या कोई तस्वीर वायरल होती रहती है। इन दिनों आपके लिए एक बुरी खबर लेकर आए हैं जिसमें साफ तौर पर Virat Kohli Death News का दावा किया जा रहा है।

Read Also – Danish Zehen Death Date Wiki & Bio in Hindi | दानिश जेहन की मर्त्य कब और कैसे हुई थी ? जाने जीवन परिचय! 

Virat Kohli Death News, Virat Kohli Death Rumours, Virat Kohli Died or Alive, Virat Kohli Death Facts Check, विराट कोहली डेथ न्यूज़,विराट कोहली मर गए या जिंदा ?

Virat Kohli Death News

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सभी क्रिकेटर चाहे वह किसी भी देश का हो हमारे दिल में जगह बना लेता है। ऐसे में यदि इस प्रकार की खबर सुनने को मिलती है तो हमारा दिल और दिमाग परेशान हो जाता है। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि virat kohli death news पूरी तरह से फेक न्यूज़ है क्योंकि विराट कोहली एकदम सही सलामत है। असल में इसके पीछे क्या कहानी है इसका पर्दाफाश करने का समय आ चुका है।

Read Also – MS Dhoni Girlfriend Priyanka Jha Death Reason? | महेंद्र सिंह धोनी की गर्लफ्रेंड प्रियंका झा की मौत कैसे हुई थी ?

Virat Kohli Died or Alive | विराट कोहली मर गए या जिंदा ?

दरअसल आज से कुछ समय पहले एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी जिसके मुताबिक ऐसा बताया जा रहा था कि विराट कोहली मुंबई में हिंदुजा हॉस्पिटल में जांच पड़ताल के लिए गए थे। डॉक्टर ने विराट कोहली को ना खेलने की सलाह दी थी। डॉक्टर ने चेकअप के दौरान कहा कि यह कोई स्लिप डिस्क की परेशानी नहीं है बल्कि नर्व की परेशानी है। ज्यादा वर्क लोड की वजह से विराट कोहली को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

Virat Kohli Death Rumours (Facts Check)

डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। इस बारे में बीसीसीआई मेडिकल टीम की सलाह के बाद ही विराट कोहली आगे खेल सकते हैं। आईपीएल के बाद विराट कोहली काउंटी खेलने जाने वाले थे। बताना चाहते हैं कि ज्यादा वर्क लोड की वजह से विराट कोहली की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी। तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार अनुष्का शर्मा विराट कोहली के बगल में रोते हुए नजर आ रही हैं।

Read Also – Dr Manmohan Singh Death News | भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया है ? इस खबर में कितनी सच्चाई है ?

लेकिन अब आपको बताना चाहते हैं कि यह खबर पूरी तरीके से नकली है यानी कि virat kohli death fake news तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। काफी सारी पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं जिसको देख किसी को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो सकता है। शायद इसीलिए अपने पसंदीदा क्रिकेटर कि इस प्रकार की खबर पढ़कर दर्शकों के बीच में जमकर विरोध किया जा रहा है। लेकिन आपको बताना चाहती है कि आपके अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली एकदम सही हैं और अपने खेलकूद की दुनिया में एक्टिव बने हुए हैं .

Read Also – Salman Khan Death News | सलमान खान ज़िंदा है या मर गए है ?, क्या कार एक्सीडेंट से गई जान ?, मृत्यु का कारण? Fact Check ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here