Home मनोरंजन Vikrant Rona Box Office Collection & Kamai Day 3 | विक्रांत रोणा...

Vikrant Rona Box Office Collection & Kamai Day 3 | विक्रांत रोणा फिल्म बॉक्स ऑफिस हुई हिट या फ्लॉप, जाने फिल्म की एअर्निंग्स!

नमस्कार दोस्तों, एक्टर किच्चा सुदीप की बहुचर्चित फिल्म विक्रांत रोणा गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की और उसने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म को रिलीज़ आज तीन दिन हो गए है और इन तीन दिनों में फिल्म ने 80 करोड का व्यापार कर लिया है। आइए जानते है मूवी के तीसरे दिन का बोझ ऑफिस कलेक्शन।

Ek Villain Returns Box Office Collection & Kamai | ओपनिंग डे पर ‘एक विलेन रिटर्न्स ने की ठीक-ठाक शुरुआत

Vikrant Rona Box Office Collection & Kamai Day 3, Vikrant Rona 3rd Day Box Office, Kamai, BOC Earnings Report, Hit or Flop, Screen Count,विक्रांत रोणा मूवी कमाई ऑफिस कलेक्शन
Vikrant Rona Box Office Collection

Vikrant Rona Box Office Collection & Kamai

साउथ सिनेमा की फिल्मों का बोलबाला पिछले कई महीनों से चल रहा है इसी कड़ी में अब साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा का नाम भी शामिल हो गया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करते हुए बता दिया कि आपने नया कीर्तिमान हासिल करने वाली है। अब इस कन्नड़ फिल्म विक्रांत लोना के तीसरे दिन की कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। फिल्म ने पहले दिन देशभर में करीब 19.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया। आइए जानते है इसके तीसरे दिन के कारोबार के बारे में।

Vikrant Rona 3rd Day Box Office Collection & Kamai

किच्चा सुदीप स्टार फिल्म विक्रांत रोणा महज 2500 स्क्रीन ही रिलीज की गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म की कमाई में कोई कमी नहीं आई। फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने 22 से 27 करोड रुपए के आसपास का कारोबार किया है, जोकि सभी भाषा का कलेक्शन है। वही विक्रांत रोणा के तीसरे दिन हिंदी कलेक्शन की बात करें तो वह करीब 8 करोड़ रहा है।

तीन दिनों में 80-85 करोड़ कलेक्शन

इसी के साथ विक्रांत रोणा फिल्म का टोटल कलेक्शन 80 से 85 करोड़ हो गया है और हिंदी भाषा में किच्चा सुदीप इस फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 28 करोड़ के आसपास है। आपको बता दें विक्रांत रोणा ने ओपनिंग देकर 35 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

Vikrant Rona Movie Story

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह कमरट्टू गांव से शुरू होती है। जहां लोगों की लगातार मौत हो रही होती है इन मौतों के चलते पूरे गांव में ब्रह्मराक्षस होने की बात कही जाती है इस फिल्म में एक कुएं का सीन भी दिखाया जाता है जहां एक पुलिसवाले की लाश लटकी हुई मिलती है बस इसी सीन के बाद फिल्म में सुदीप की एंट्री होती है। विक्रांत रोणा यानी किच्चा सुदीप पुलिसवाले के किरदार में है जो इस मामले की जांच करते हैं। फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी को दिखाया गया है जिन पर भूतनाथ मंदिर से चोरी करने का झूठा आरोप लगाया जाता है जिसके बाद गांव वाले इस परिवार को मारते पीटते हैं। उसके बाद यह परिवार श्राप देता है कि जिसने भी उनके साथ अन्याय किया है उनका वंश खत्म हो जाएगा फिल्म आखरी तक इसी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here