नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं 11 नवंबर 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली फिल्म उंचाई के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Uunchai Box Office Collection) यानी फिल्म ने अब तक कितने करोड रुपए की कमाई टिकट बेचकर की है? इसी के साथ फिल्म की कहानी, रिव्यु, रेटिंग, स्टार कास्ट इत्यादि जानकारी वाले है।
Uunchai Movie Review
ऊंचाई फिल्म को सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी दोस्ती पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर पर काफी आकर्षित है जो कि दिल को छू जाने वाला है। ट्रेलर में अमिताभ से लेकर बोमन तक सभी स्टार्स का शानदार अभिनय देखने को मिल रहा है। फिल्म की टैगलाइन की बात करें तो वह दोस्ती ही उनकी प्रेरणा हैं, जो की आपको फिल्म के ट्रेलर और कहानी में भी देखने को मिलने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक टूरिस्ट गाइड के रोल में नजर आ रही हैं।
Uunchai Movie Storyline
Uunchai Trailer देखने के बाद पता चलता है कि अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंगजोम्पा काफी पुराने दोस्त हैं, लेकिन तब इन चारों दोस्तों की जिंदगी में सब कुछ बदल जाता है, जब अचानक डैनी डेंगजोम्पा की मृत्यु हो जाती है। इसके बाद सभी दोस्तों कर लेते हैं कि वह अपने दोस्त का आखिरी सपना जरूर पूरा करेंगे।
Uunchai Rating & Budget
ऊंचाई फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म लगभग 20 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है, 10 करोड़ रुपए फिल्म की एडवरटाइजमेंट और प्रिंट मीडिया पर खर्च किए गए हैं। फिल्म की रेटिंग की बात करें तो IMDb पर ऊंचाई मूवी को 8.2/10 रेटिंग मिली है, 3.5/5 की रेटिंग Bollywood Hungama पर मिली है और 3.5/5 रेटिंग Times of India पर मिली है। फिल्म की शुरुआती कमाई काफी अच्छी हुई है, जोकि फिल्ममेकर के लिए बहुत खुशी की बात है।
Uunchai Box Office Collection & Kamai
चलिए अब बात कर लेते हैं ऊंचाई फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Uunchai Box Office Collection ) यानि कमाई के बारे में, तो आपको बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर यानी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ 81 लाख रुपए की कमाई की है, जो कि काफी अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन लगभग 2 करोड रुपए पहुंचने वाला है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अपने बजट से अधिक की कमाई करनी होगी, जो की फिल्म आसानी से कर लेगी। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेटेस्ट फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।