Home मनोरंजन UT 69 Raj Kundra Film Trailer: राज कुंद्रा ने अपने ऊपर ही...

UT 69 Raj Kundra Film Trailer: राज कुंद्रा ने अपने ऊपर ही बनाई फिल्म, किया ट्रेलर रिलीज़, जाने कहानी !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं यूटी 69 राज कुंद्रा फिल्म ट्रेलर (UT 69 Raj Kundra Film Trailer) के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है अश्लील फिल्मों के निर्माण में शामिल होने के आरोप में राज कुंद्रा को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा। अब, उन्होंने बताया कि जेल के अंदर की अपनी कहानी कैसे बिताई, और उनकी यह कठिनाइयों से भरपूर जिंदगी के अनुभवों को दिखाने वाली एक फिल्म आई है। इस फिल्म के ट्रेलर में उन्होंने अपने जेल के दिनों की कहानी को दर्शाया है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

UT 69 Raj Kundra Film Trailer Release, Review, Star Cast, Role, Story, More Details in Hindi | Shilpa Shetty Husband Raj Kundra First Film UT 69 Trailer Released Shows His- Jail Journey Because Of Allegati

UT 69 Raj Kundra Film Trailer

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूटी 69 राज कुंद्रा फिल्म ट्रेलर (UT 69 Raj Kundra Film Trailer) में दिखाया गया है कि राज कुंद्रा पर लगे एडल्ट फिल्म निर्माण के आरोप के बाद, उनकी जेल में बिताई जिंदगी की कहानी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एडल्ट फिल्म निर्माण के आरोप में राज कुंद्रा जेल जाते हैं और वहां पुलिस और कैदियों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं।

राज कुंद्रा ने अपने ऊपर ही बनाई फिल्म, किया ट्रेलर रिलीज़, जाने कहानी !

शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर यूटी 69 राज कुंद्रा फिल्म ट्रेलर (UT 69 Raj Kundra Film Trailer) शेयर किया है। इसी के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा  ‘ऑल द बेस्ट, कुकी. आप एक बहादुर इंसान है। मैं आपकी इस बात की सबसे ज्यादा तारीफ करती हूं। यहां आपकी हिम्मत और पॉजीटिविटी है।’

2001 में गए थे जेल

आपकी जानकारी के लिए बता दे की शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर साल 2001 में अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा था। उस पर हॉटशॉट्स नाम के एक ऐप के जरिए अश्लील फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट और प्रोड्यूस करने का आरोप लगा था।इसके बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया था। कुछ महीने जेल में बिताने के बाद बेल पर वह बाहर आ गए थे। अपने फिल्म के ट्रेलर रिलीज करने से कुछ दिनों पहले राज कुंद्रा ने एक कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उऐनके साथ फराह खान और मुनव्वर फारुकी भी साथ दिखे थे। मनोरंजन जगत जुड़ी हुई तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here