Home मनोरंजन उर्वशी रौतेला और गौतम गुलाटी की फिल्म Virgin Bhanupriya OTT प्लेटफॉर्म पर...

उर्वशी रौतेला और गौतम गुलाटी की फिल्म Virgin Bhanupriya OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़

Virgin Bhanupriya Release Date and Cast: भारत में लगे लॉकडाउन के कारण बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म को लांच नहीं किया जा रहा, जिसके चलते फिल्म मेकर अब अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लांच कर रहे हैं, जैसे अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिजनी प्लस, हॉटस्टार, वूट इत्यादि। काफी सारी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस संख्या में अब उर्वशी रौतेला की फ़िल्म वर्जिन भानुप्रिया का नाम भी शामिल हो गया है। जिसकी पूरी जानकारी हम आपको आगे देंगे, जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Virgin Bhanupriya Movie Review in Hindi, Film Release Date and Cast, किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़ और वर्जिन भानुप्रिया फिल्म की स्टोरी क्या है ? हिंदी में जाने

Virgin Bhanupriya (वर्जिन भानुप्रिया) फिल्म के निर्माता महेंद्र धारीवाल के अनुसार, मौजूदा हालातों की स्थिति को देखते हुए, यह फैसला लिया गया कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए। उन्होंने बताया कि हमारी फिल्म पूरी तरह से बनकर तैयार है। केवल फिल्म को लांच करने का इंतजार किया जा रहा है। चलिए आपको अब थोड़ा सा फिल्म के बारे में बता देते हैं भानुप्रिया एक कॉलेज जाने वाली भारतीय रूढिंवादी लड़की की कहानी है, जो किसी व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में आना चाहती हैं। भानुप्रिया को ऐसा लगता है कि आज के समय में रिलेशनशिप में आना सबसे आसान काम है, लेकिन भानुप्रिया की सारी कोशिश बेकार चली जाती है। फिल्म में हमे ये ही देखने को मिलेगा की क्या भानुप्रिया रिलेशनशिप में आने मैं कामयाब हो पाती है ? इसके बारे में आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएंगे।

Bollywood News: जूही चावला ने किसानो को खेती के लिए जमीन दी और की मदद

Virgin Bhanupriya (वर्जिन भानुप्रिया) Cast

Virgin Bhanupriya (वर्जिन भानुप्रिया) फिल्म Cast की बात करे तो, आपको फिल्म में गौतम गुलाटी भी एक अहम किरदार में नज़र आने वाले है, के अलावा अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज़ ईरानी, राजीव गुप्ता, ब्रिजेंद्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला अहम भूमिकाओं में  देखने को मिलेंगे। फिल्म को डायरेक्ट  अजय लोहान ने किया है।  अब यह देखना होगा कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लांच किया जाएगा, क्योंकि इन दिनों सात बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लांच होने वाली है जिसमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो और विद्या बालन की शकुंतला देवी शामिल है। कुछ दिनों पहले नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी की घूमकेतु फिल्म को Zee5 पर रिलीज़ किया गया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाली लेटेस्ट फिल्मों की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे350 

Gulabo Sitabo Trailer Review in Hindi: कैसे मजेदार होने वाली है जाने सभी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here