Sunny Singh Movie Ujda Chaman World Television Premiere Date Time Channel: आज हम बात करने वाले है सनी सिंह की पिछले साल 1 नवंबर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई फिल्म के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के बारे में, हम आपको बातएंगे की किस दिन और किस समय किस चैनल साथ ही आपको बताने वाले है, इसके अलावा फिल्म से जुड़ी कई महत्व पूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Sonal Chauhan Cute Photoshoot Video: देखे बिना नहीं रोक पाएंगे खुदको
उजड़ा चमन फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया था, वही बात करे फिल्म के प्रोक्शन की तो आपको बता दे की उजड़ा चमन को कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने फ़िल्म को प्रोडूस किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म एक इंडियन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमे हमे सनी सिंह और मानवी गगरू लीड रोले में देखने को मिले थे, इसके अलावा फिल्म में हमे सौरभ शुक्ला करिश्मा शर्मा इत्यादि देखने को मिले थे। वैसे आपको बता दे की फिल्म को क्रिटिक्स की और से अच्छे रिव्यु प्राप्त हुए थे। लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी।
Sherlyn Chopra Bold Photoshoot Video: शर्लिन चोपड़ा हॉट इमेज और Official App
उजड़ा चमन World TV (Television) Premiere
उजड़ा चमन फिल्म का अब फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न (टीवी) प्रीमियर देखने के लिए त्यार हो जाइये, अगर आप किसी कारण वर्ष फिल्मम को नहीं देख पाए थे तो अब आपको निराश होने की कोई आवयश्कता नहीं है। अब फिल्म को आप अपने टीवी पर देख सकते है, जी हां ज़ी सिनेमा (Zee Cinema) पर रविवार यानि 15 मार्च को रात 8 बजे आप उजड़ा चमन फिल्म को होने परिवार के साथ देख सकते है। मनोरंजन और बाकि फिल्मो के वर्ल्ड टेलीविज़न (टीवी) प्रीमियर की ताज़ा खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।