Home मनोरंजन Udit Narayan Heart Attack News Fact Check | मशहूर गायक उदित नारायण...

Udit Narayan Heart Attack News Fact Check | मशहूर गायक उदित नारायण को हार्ट अटैक आया है? जाने खबर की सच्चाई!

नमस्कार दोस्तों, आज हम चर्चा करने वाले है उदित नारायण हार्ट अटैक खबर (Udit Narayan Heart Attack News) के बारे में, बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायक उदित नारायण को हार्ट अटैक आया है? इस खबर में कितनी सच्चाई है ? लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस को हैरान कर के रख दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा udit narayan heart attack नाम से हैशटैग की आखिर पूरी सच्चाई क्या है? अभी जो खबरे सामने आ रही है उसके मुताबिक कल रात्रि से ही सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है की उदित नारायण को हार्ट अटैक आ गया है, तो चलिए इस खबर की सच्चाई जानते है।

Udit Narayan Heart Attack News Fact Check in Hindi, Bollywood's Famous Singer Udit Narayan Has Suffered A Heart Attack | Fake News of Udit Narayan's Death Went Viral

Udit Narayan Heart Attack News Fact Check

उदित नारायण हार्ट अटैक खबर (Udit Narayan Heart Attack News) सामने आने के बाद उनके फैंस विचलित हो गए हैं और वह अपने फेवरेट सिंगर की मौजूदा हाल और उनकी मौत की खबर का पूरा सच जानने के लिए बेचैन हो रहे है। अगर आप भी उदित नारायण के फैन है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, उदित नारायण की मैनेजर  ने इन खबरों को सरासर गलत करार दिया है।

मशहूर गायक उदित नारायण को हार्ट अटैक आया है? जाने खबर की सच्चाई!

मैनेजर ने उनके हार्ट अटैक आने की खबर का पूर्ण रूप से खंडन किया है, उन्होंने बताया कि कल रात से ही उन्हें कई कॉल और मैसेज आ रहे हैं. और वह भी इस तरह की फेक न्यूज (Fake News) फैलने से काफी परेशान हैं। अमेजन ने स्पष्ट तौर पर पुष्टि कर दी है कि उदित नारायण पूर्ण रूप से स्वास्थ्य है।

Udit Narayan Heart Attack News Fact Check in Hindi, Bollywood's Famous Singer Udit Narayan Has Suffered A Heart Attack | Fake News of Udit Narayan's Death Went Viral

झूठी खबर नेपाल से फैलाई जा रही है!

कल रात से ही ट्विटर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायक उदित नारायण की हार्टअटैक की खबर सुर्खियों में बनी हुई है, सोशल मीडिया पर उदित नारायण हार्ट अटैक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इस खबर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फेक मैसेज वायरल हो रहे हैं। सवाल यह खड़ा होता है कि इन झूठी खबरों को फैलाने के पीछे किसका हाथ है? जिस कांटेक्ट नंबर से यह झूठी खबर फैलाई जा रही है वह कांटेक्ट नंबर नेपाल का है। इस फोन नंबर के आगे नेपाल का कोड लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है या फिर नहीं अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। देश और दुनिया से जुड़ी खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here