Home मनोरंजन तुझसे है राब्ता 9th July 2019 Episode रिटेन उपदटेस! Kalyani Gets Shocked

तुझसे है राब्ता 9th July 2019 Episode रिटेन उपदटेस! Kalyani Gets Shocked

तुझसे है राब्ता 9th July 2019 Episode रिटेन उपदटेस! Kalyani Gets Shocked :- ‘तुझसे है राब्ता’ के पिछले एपिसोड में सार्थक मल्हार के साथ कल्याणी और अनुप्रिया एग्जाम देने जाती है। अनुप्रिया झूठ बोलती है की वह देने जा रही है लेकिन सचाई तो यह है की उसके हाथ में चोट लगी हुई है जिसकी वजह से वह पेपर नहीं लिख पा रही थी। जब कल्याणी प्रश्न देखती है, तो वह अनुप्रिया के पर्चे को देखती है, जहां वह अगले कुछ दिनों के लिए अनुप्रिया की हाथों के बारे में जानती है। लेकिन बाद में वह अनुप्रिया की परीक्षा देने की सहायता करती है। लेकिन अनुप्रिया एग्जाम छोड़ देती है। जब वह अनुप्रिया के लिए जवाब लिखती है, अथर्व ने अतुल को मल्हार के खिलाफ यह बताकर कि अतुल्य के लिए कल्याणी परीक्षा नहीं देता है। अतुल कल्याणी और मल्हार के साथ काफी गुस्सा हो जाता है। घर जाते वक्त, कल्याणी बच्चे को देखती है जिसे संपदा ने मोक्ष के बजाय घर में रखा था। वह पुलिस स्टेशन मल्हार से मिलने जाती है लेकिन मल्हार उससे मिलने से मना कर देता है क्योंकि वह एग्जाम नहीं देने से नजर है। Yeh Hai Mohabbatein Written Updates

इस दौरान, अनुप्रिया ने कॉलेज से अपना एडमिशन कैंसिल करवाने का निर्णय लिया क्योंकि वह कल्याणी के लिए आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहती थी। कल्याणी अनुप्रिया को यह करने से रोकती है लेकिन वह नहीं मानती। कल्याणी के भविष्य को खराब करने के लिए अनुप्रिया खुद को दोषी मानती है। कल्याणी अनुप्रिया को शांत करने की कोशिश करती है कल्याणी मोक्ष का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड के एक कॉन्सटेबले की हेल्प लेती है।

तुझसे है राब्ता रिटेन उपदटेस

कुत्ता उसे उसी हॉस्पिटल में ले जाता है। इस दौरान संपदा ने दोनों को मोक्ष देने की योजना के बारे में बताती है। वह उसे नीचे की ओर ले जाने के लिए एक लिफ्ट में जाती है. जैसे ही उसका केबल टूटता है, लिफ्ट फंस जाती है. थोड़ी देर बाद बंद लिफ्ट के अंदर दम घुटने के कारण संपा बेहोश हो जाती है. मोक्ष रोने लगता है और कल्याणी और अनुप्रिया लिफ्ट के अंदर झांकती हैं. मोक्ष को लिफ्ट में रोते और रोते देख वे भी बहुत डर जाते हैं. वह लिफ्ट खोलने की कोशिश करती है लेकिन खोल नहीं पाती है।

Tujhse Hai Raabta Written Updates

‘तुझसे है राब्ता’ सीरियल में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की मल्हार उस मंजिल पर पहुँच जाता है। जहाँ लिफ्ट खड़ी होती है। वहां अनुप्रिया और कल्याणी को देख मल्हार चौंक जाता है। कल्याणी मल्हार को कहती है की मोक्ष लिफ्ट में फंस गया है। यह बात जानकर मोक्ष खिलफ को खोलने की कोशिश करता है। क्या मल्हार मोक्ष को लिफ्ट से बाहर निकाल पाएगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here