नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, अगर आप भी मौनी रॉय के फैन है तो आज की खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मौनी रॉय (Mouni Roy) की वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ (Sultan Of Delhi) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टेलर में आपको मौनी रॉय के अलावा कई सेलिब्रिटीज देखने को मिलने वाले है। इस वेब सीरीज की कहानी 1960 के इर्द गिर्द घूमेगी। तो चलिए विस्तार में जानते है मौनी रॉय की वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, सीरीज़ की कहानी क्या है और भी काफी कुछ इस लेख में आपको जानने को मिलने वाल है।
Release ‘Sultan Of Delhi’ Trailer Review
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ (Sultan Of Delhi) वेब सीरीज की कहानी 1960 के इर्द गिर्द घूमेगी। ये वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली: अरनब रे’ की किताब पर आधारित है।कुछ ही मिंटो का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो की काफी जबरदस्त है। फिल्म डायरेक्टर मिलन लुथरिया (Milan Lutharia) ने इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है। इसके साथ ही उनकी ये ओटीटी पर डेब्यू सीरीज है। मीडिया से बातचीत के दौरान इस वेब सीरीज के बारे में मिलन लुथरिया ने कहा कि ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली वेब सीरीज अर्जुन भाटिया की जर्नी है। जिसमें देखने को मिलता है अर्जुन लालच, विश्वासघात, साहस और सत्ता के लिए पॉवर को पाने के लिए किस तरह से हर हद को पार कर जाते हैं।
मौनी रॉय की वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ का ट्रेलर रिलीज, जाने कहानी और और रिलीज़ डेट!
आपकी जानकारी के लिए बता दे की वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ (Sultan Of Delhi) का ट्रेलर डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने रिलीज किया है। टेलर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है ‘किस्मत के खेल में बाजी मारेगा सिर्फ एक’ यह वेब सीरीज 13 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने जा रही है, जिसमे आपको मौनी रॉय के अलावा ताहिर राज भसीन, विनय पाठक, निशांत दहिया, अनुप्रिया गोयनका और हरलीन सेठी मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे। वेब सीरीज को आप मशहूर ओटीटी प्लेटफार्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है।
Sultan Of Delhi Web Series OTT Release Date & Streaming Platform
मिलन लुथरिया बॉलीवुड के प्रमुख निर्देशकों में से एक हैं और उन्हें बेहद प्रमुख माना जाता है। उन्होंने ओटीटी पर अपने करियर की शुरुआत की है, लेकिन उससे पहले वह कई फिल्मों के निर्देशन कर चुके हैं। उनकी फिल्मों में ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘बादशाहों’, ‘टैक्सी नं 9 2 11’, ‘तड़प’, ‘कच्चे धागे’, ‘दीवार’, ‘चोरी चोरी’ और ‘हैट्रिक’ शामिल हैं। इसके अलावा, मौनी रॉय ने टेलीविजन के साथ-साथ कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में, उन्होंने मुंबई में एक रेस्टोरेंट खोला है। मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।