नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Netflix पर मौजूद 5 सबसे डरावानी (Horror) फिल्मों के बारे में, इन फिल्मो को वही लोग देख सकते है जिनका कलेजा मजबूत है। अगर आपको दिल कमजोर है तो आप इन फिल्मो को नहीं देख सकते। ऐसा हम क्यों कह रहे है यह आपको आगे खुद ही पता चल जायेगा, तो चलिए बिना किसी देरी शुरू करते है और जानते है Top 5 Horror (Scariest) Movies on Netflix In Hindi के बारे में।
Best Horror (Scariest) Movies on Netflix In Hindi
जैसा की आप सभी को मालूम है की अब धीरे-धीरे महामारी नियंत्रण में आ रही है, जिसके चलते कुछ ही समय बाद अधिकतर राज्यों और देशों में लॉकडाउन को हटा दिया गया है, या आने वाले दिनों में हटा दिया जायेगा। इसके बाद आपकी ज़िन्द्की फिर एक बार व्यस्त हो जाएगी और जैसा फ्री समय अब आपके पास है, आने वाले दिनों में नहीं होगा। इस लिए आपको नेटफ्लिक्स पर ये 5 बेहतरीन हॉरर फिल्मों को जरूर देख लेना चाहिए।
द पोस्सेस्सिओं (The Possession)
द पोस्सेस्सिओं (The Possession) फिल्म को शूटिंग 2011 में हुई थी, जिसे आधिकारिक तौर पर 31 अगस्त 2012 रिलीज़ किया गया था। आपको बता दे की यह एक अलौकिक हॉरर फिल्म है जो ओले बोर्नडल द्वारा निर्मित और सैम राइमी, रॉबर्ट टापर्ट और जेआर यंग द्वारा निर्मित, और जूलियट स्नोडेन और स्टाइल्स व्हाइट द्वारा लिखी गई है, आपको यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।
Horror Fact About 13 Number in Hindi & सबी लोग होटल के कमरा नंबर 13 से क्यों डरते हैं ?
द नन (The Nun)
द नन (The Nun) फिल्म उन भूतिया फिल्मों में से एक है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर सबसे अधिक की गई थी, हिंदी कहानी की शुरुआत 1952 में रोमानिया के सैंट कार्टा में एक ऐबी (ऐसी जगह जहां नन रहती हैं) से हुई थी। फिल्म दिखाए गए दृश्य इतने डरावने है की आप इन्हे से डर सकते है।
काली खुही (Kaali Khuhi)
काली खुही (Kaali Khuhi) फिल्म को टैरी समुंदरा ने डायरेक्ट किया है, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। आपको इस हॉरर फिल्म को जरूर देखना चाहिए, इस भूतिया फिल्म में आपको शबाना आजमी मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाली है, जिन्होंने काफी दमदार आतंकी है। आपको बता दें कि खुही का अर्थ पंजाबी में है कुआं होता है। फिल्म में यहां काले कुएं से मतलब है, मौत का कुआं।
भूत शायरी | Bhoot Shayari & Ghost Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook
जैसाबेला (Jessabelle)
जैसाबेला (Jessabelle) इस फिल्म में आपको बड़े सितारे नहीं देखने को मिलेंगे, और न ही फिल्म का बजट कुछ खास है, लेकिन फिल्म को इस तरह से बनाया गया है की आप इसे देख कर डर सकते है, इस फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया था अगर अभी तक अपने इस हॉरर फिल्म को नहीं देखा है तो आपको इसे जरूर देखना चाहिए।
द रुइन्स (The Ruins)
द रुइन्स (The Ruins) इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर साल 2 अप्रैल 2008 में रिलीज किया गया था, इस फिल्म को भी आप देख सकते है, इस फिल्म में कमाल की अलौकिक शक्तियों को दिखाया गया है, जो काफी डरावनी लगती है। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह कलेक्शन पसंद आया होगा। इसी तरह की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।