Home मनोरंजन टॉप-10 सबसे खतरनाक सेलिब्रिटीज | Top 10 Most Dangerous Celebrities

टॉप-10 सबसे खतरनाक सेलिब्रिटीज | Top 10 Most Dangerous Celebrities

हेलो दोस्तों नमस्कार, जैसा की आप सभी को मालूम है की महामारी के चलते साल 2020 काफी मुश्किलात भरा रहा है, ना चाहते हुए भी लोगों को अपने घर में कैद रहना पड़ा और work-from-home करना पड़ा। जिसके चलते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल काफी अधिक किया गया, लोग घरों में रहकर इंटरनेट पर काफी सर्च कर रहे थे लेकिन इस साल कुछ खास सेलिब्रिटीज को सर्च करना खतरनाक साबित हुआ है। McAfee रिसर्च फर्म की तरफ से एक रिपोर्ट  पेश की गई, जिसमें विश्व के 10 सबसे खतरनाक सेलिब्रिटीज के नाम का खुलासा किया गया है। दिनेश गूगल यानी इंटरनेट पर सर्च करने से मैलवेयर सर्च रिजल्ट मिलते हैं, जिसकी सहायता से साइबर अटैक और हैकिंग जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है। इस लिए आज हम आपके साथ साल 2020 के उन सेलिब्रिटी उसके नाम शेयर करने वाले हैं, जिन्हें भूलकर भी इंटरनेट पर सर्च नहीं करना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके अकाउंट और आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन लीक हो सकती है।

Tips for safe internet search never search these 10 Celebrities on the Internet Otherwise You can get Caught in Trouble | 10 सबसे खतरनाक सेलिब्रिटी, भूलकर भी इंटरनेट पर न करें सर्च
Top 10 Most Dangerous Celebrities

टॉप-10 सबसे खतरनाक सेलिब्रिटीज / Top 10 Most Dangerous Celebrities

Anna Kendrick

आप की जानकारी बता दे की Anna Kendrick एक पॉप्युलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने Twilight, Pitch perfect और A Simple Fovor में काम किया है। Anna ने हाल ही में HBO Max सीरीज Love Life में काम किया है। साथ ही साथ चिल्ड्रेन फिल्म Trolls World Tour में भी काम किया है। लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें इंटरनेट पर सर्च करना कुछ लोगों के लिए बेहद खतरनाक रहा है, इस लिए Anna Kendrick को इंटरनेट पर सर्च ना करें, अगर आप उनके बारे में जानना चाहते हैं तो केवल विकिपीडिया पर जा कर उन्हें सर्च करे।

Sean Combs

Sean Combs एक रैपर रिकॉर्ड निर्माता, मीडिया कार्यकारी, संगीतकार, अभिनेता और व्यवसायी भी है। सीन कॉम्ब्स  बिबेहद सफल इंसान है और उनसे काफी लोग प्रभावित होकर उन्हें इंटरनेट पर सर्च करते हैं, लेकिन हैकर्स उसका गलत इस्तेमाल करते है और डाटा चोरी करते हैं।

Mariah Carey

Mariah Carey एक मशहूर अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं, जिन्हे विश्व में उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इसके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है जो ‘सॉन्गबर्ड सुप्रीम’ नाम से है। इसके के चलते उन्हें लोग काफी पसंद किया जाता है और उन्हें इंटरनेट पर से काफी सर्च किया जाता है, लेकिन हैकर्स इसका गलत फायदा उठाते हैं।

Justin Timberlake

Justin Timberlake एक गायक और अभिनेता है। जस्टिन टिंबरलेक ने हाल ही में 30 अक्टूबर को अपनी किताब ‘हिंदसाइट एंड ऑल द थिंग्स आई कांट सी इन फ्रंट ऑफ मी’ को लॉन्च किया है। इन्हे भी इंटरनेट पर काफी सर्च किया जाता है।

Taylor swift

टेलर स्विफ्ट एक गायक और अभिनेता है, जो कई ‘ग्रैमी अवार्ड’ जीत चुकी हैं। Taylor swift की तुलना डॉली पार्टन और विली नेल्सन जैसे दिग्गज कलाकारों की जाती है। आपको जान कर हैरानी होगी की जब टेलर 16 वर्ष की थी, तभी उन्होंने अपनी एक एल्बम डब्लू डब्लूलांच कर दी थी।

 Jimmy Kimmel

Jimmy Kimmel एक अमेरिकी टेलिविजन होस्ट, कॉमेडियन और राइटर और प्रड्यूसर हैं।इन्होंने Jimmy Kimmel Live, a late night tlak show में काम किया है। यही कारण है की उन्हें काफी लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं और हैकर्स द्वारा बनाये गए जाल में फस जाते है, और आपने नुकसान करवा बैठते हैं, लेकिन आप ऐसी गलती बिल्कुल न करे।

Julia Roberts

ब्रिटेन के एक अखबार के मुताबिक Julia Roberts 42 साल की उम्र में भारत आई थी, जिसके बाद वह हिंदू धर्म से काफी प्रभावित हुई और उन्होंने हिन्दू धरम अपना लिया। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की रॉबर्ट्स ने भारत में ईट, प्रे, लव फिल्म में काम कर चुकी है।

kate McKinnon

kate McKinnon का जन्म 6 जनवरी 1984 को हुआ था।जो एक अमेरिकन एक्ट्रेस, कॉमेडियन और राइटर हैं,और लोगो के बिच काफी पॉपुलर है और उन्हें काफी रिसर्च करते है। लेकिन आप ऐसी गलती बिलुक्ल न करे।

Jason Derulo

यह अमेरिकन सिंगर, डांसर और सांग राइटर हैं। इन्होंने अपनी साल 2009 में करियर सोलो रिकॉर्डिंग शुरू की थी। अपने गानों की वजह से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई है और उन्हें इंटरनेट पर काफी सर्च किया जाता है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं, इसी तरह की खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here