Home मनोरंजन Tony Kakkar Biography (Wiki) in Hindi – टोनी कक्कड़ का जीवन परिचय

Tony Kakkar Biography (Wiki) in Hindi – टोनी कक्कड़ का जीवन परिचय

टोनी कक्कर आज म्यूजिक इंडस्ट्री के एक लोकप्रिय गायक बन चुके हैं। यूट्यूब पर इनके सभी गाने अपलोड होने के साथ साथ ट्रेन्ड में आने लगते हैं। आज यहाँ हम आपको Tony Kakkar Biography (Bio), Wikipedia (Wiki), DOB, Age, Height, Family, Career, Relationship, Girlfriend, Wife, Net Worth, Contact Number के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं। आपने टोनी कक्कर को गाना गाते हुए सुना होगा, लेकिन गाना गाने के साथ साथ यह एक म्यूजिक डायरेक्टर और सांग राइटर भी है। पर्सनल लाइफ की बात करे तो टोनी कक्कर नेहा कक्कर के सगे भाई है। मिले हो तुम हमको गाने में दोनों एक साथ दिखाई दिए थे।

Tony Kakkar Biography (Bio), Wikipedia (Wiki), DOB, Age, Height, Family, Career, Relationship, Girlfriend, Wife, Net Worth, Contact Number, All Details in Hindi

Tony Kakkar Biography (Wiki) in Hindi

टोनी कक्कर का जन्म 09 April 1984 में ऋषिकेश उत्तराखंड में एक गरीब परिवार में हुआ था। इनका असली नाम Vipin Kakkar है लेकिन इंडस्ट्री में नाम और शोहरत पाने के लिए नाम बदला गया है। टोनी कक्कर के गाने चाहे जैसे भी हो लेकिन यह बहुत बार अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। शायद इसीलिए यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर इन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल ही में एक यूजर ने कमेंट किया था कि आपके गाने सुनने से अच्छा है कि मैं मर जाऊ। लेकिन इसपर टोनी कक्कर ने कहा कि भाई ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। दुनिया मे लाखो टोनी कक्कर आते जाते रहते हैं।

Tony Kakkar Biography (Bio), Wikipedia (Wiki), DOB, Age, Height, Family, Career, Relationship, Girlfriend, Wife, Net Worth, Contact Number, All Details in Hindi

टोनी कक्कर के इस रिप्लाई को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। टोनी कक्कर के परिवार की बात करे तो इनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कर और माता का असली नाम नीति कक्कर है। टोनी कक्कर का बचपन गरीबी में बीता था। इनके पिता को घर चलाने के लिए समोसे बेचने पड़े। हर गायक की तरह टोनी कक्कर ने भी अपनी शुरुआत जागरण में गाने से की थी। टोनी कक्कर ने शुरुआत में SRK Anthem Song और Swan Aaya Hai के लिए लिरिक्स दिये थे। इसके बाद से टोनी कक्कर को पॉपुलर होने का खिताब मिलता गया।

टोनी कक्कर अभी उम्र में भी कम है, लेकिन छोटी उम्र में ही उन्होंने काफी ज्यादा सफलता हासिल कर ली है। आज टोनी सर को रियलिटी शो में भी जज के रूप में देखा जाता है, अक्सर गायकी को लेकर बच्चों में शिक्षा प्रदान करते हुए नजर आते हैं। टोनी कक्कर की अभी तक कोई गर्लफ्रैंड या लाइफ पार्टनर नही है, और ना ही यह इस बारे मे कुछ शेयर करते हैं। आज का लेख पसंद आया है तो जल्दी से ब्राउज़र में दिए गए बुकमार्क को क्लिक करे।

1 COMMENT

  1. […] Neha Kakkar was brought into the world on June 6, 1988, in Rishikesh, Uttarakhand, India. Her more seasoned sister, Sonu Kakkar, is a well-known playback artist; her sibling is artist writer Tony Kakkar. […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here