नमस्कार दोस्तों, साल 2022 सिनेमा जगत के लोगो के लिए बहुत बेहतरीन रहा है। ऐसी के साथ जुलाई का महीना भी रहने वाला है। जुलाई के फिल्मे रिलीज़ होने वाली है। जिसमे यानि 7 जुलाई 2022 को मार्बल स्टूडियो की आई नई फिल्म थॉर:लव एंड थंडर का नाम सबसे। आज भी कई बड़ी रिलीज़ हुई है जिसमे खुदा हाफिज पार्ट 2 शामिल है और इसी के साथ 8 जुलाई 2022 को टीटू अंबानी (Titu Ambani) भी रिलीज़ हुई। इस आपको टीटू अंबानी से जुडी सभी जानकरी देने जा साथ हम आपको यह भी बताने वाले है फिल्म रिलीज़ के पहले दिन कितना बॉक्स कलेक्शन (Titu Ambani Movie Box Office Collection Day 1) करने वाली है।
Titu Ambani Box Office Collection & Kamai Day 1
हिंदी टीवी पॉपुलर सीरियल ‘दिया और बाती हम’ माध्यम से सभी के दिलो में जगह वाली अभिनेत्री दीपिका सिंह अबे बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है। दीपिका सिंह आज यानि 8 जुलाई 2022 को रिलीज़ होने वाली फिल्म तीती अंबानी के माध्यम से बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। फिल्म टीटू अंबानी के निर्माता रोहित गोयल इस फिल्म के जरिये एक माधयम वर्गीय जोड़े के प्यार को दिखाया है। फिल्म में आपको दीपिका के साथ ही अभिनेता तुषार पांडे मुख्य किरदार की भूमिका में नज़र आने वाले है।
Titu Ambani Movie Box Office Collection Day 1
टीटू अंबानी फिल्म जोकि आज सिनेमाघरो में है , फिल्म की बात करे तो फिल्म मिडिल क्लास सोच पर बनी हुई है जिनका यही मानना होता है कि कोई नौकरी मिल जाए बस जीवन सेट हो जाए। लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना मेहनत के अंबानी बनने का सपना देखते हैं लेकिन यह बात भी सच है केवल सपने देखने से ही सपने पूरे नहीं होते बल्कि उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है। अमीर बनने कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता फिल्म टीटू वाली इसी पर आधारित है। ऐसी के आधार पर फिल्म टीटू अंबानी के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो यह 2 से 3 करोड़ तक का कमाई करती नज़र आ रही है। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर आज ही रिलीज़ हुई मूवी खुदा हाफिज पार्ट 2 का भी काफी असर होने वाला है।
टीटू अंबानी फिल्म की कहानी
फिल्म टीटू अंबानी के कहानी की बात करें तो इसमें आपको टीटू नाम का एक लड़का देखने को मिला है जिसकी कार्यशैली उसके सपनों से पूरी तरह अलग होती है जोकि अंबानी से बड़ा बनने का सपना देखता है। वहीं दूसरी तरफ दूसरे किरदार के रूप में मौसमी दिखती है जो अपने मूल्य सिद्धांतों पर अपना जीवन जीती है और अपने सिद्धांतों से कभी भटकती नहीं है। मौसमी मानती है कि टीटू और वह दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं, इस तरह फिल्म में रोमांच आता है।