Home मनोरंजन द नन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: द नन ने वीकेंड पर किया अच्छा...

द नन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: द नन ने वीकेंड पर किया अच्छा बिज़नेस

द नन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: द नन ने वीकेंड पर किया अच्छा बिज़नेस भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार 7 सितंबर को फिल्में तो 4 रिलीज़ हुए लेकिन हॉलीवुड फिल्म द नन के आगे पलटन, लैला मजनू और गली गुलियां कमाई के मामले में कुछ खास बिज़नेस नहीं कर सकी| हॉलीवुड फिल्म द नन ने पहले ही दिन अच्छी कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है| एक मीडिया न्यूज़ के मुताबिक फिल्म द नन ने फर्स्ट डे 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है| इसी के साथ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम किया| द नन बिपाशा बसु स्टारर फिल्म राज 3 के बाद दूसरी ऐसी फिल्म है जिसने पहले दिन इतने करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है| द नन टोटल बॉक्स ऑफिस कमाई की रिपोर्ट आप नीचे देखे-

द नन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले दिन ओपनिंग डे पर अच्छी हुई कमाई

 

द नन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

द नन मूवी कंजूरिंग सीरीज की चौथी फिल्म है| इस सीरीज की पिछली तीन फिल्मों के मुकाबले द नन ने अच्छा बिज़नेस किया है| ‘द कंजूरिंग (2013)’ ने पहले दिन 6 करोड़ रुपये कमाए थे, ‘द कंजूरिंग 2 (2016)’ के खाते में 5.36 करोड़ आए थे और ‘एनाबेल क्रिएशन (2017)’ ने फर्स्ट डे 4.61 करोड़ रुपये कमाई करने में सफल रही थी| सीरीज के चौथे पार्ट ने पिछले तीनों पार्ट से अच्छा कलेक्शन करते हुए, भारतीय बॉक्स ऑफिस मार्किट में शानदार शुरुआत की है|

The Nun Box Office Collection

द नन पहले दिन की कमाई: 8 करोड़ रूपये

द नन दूसरे दिन की कमाई: 10.20 करोड़ रूपये

द नन तीसरे दिन की कमाई: 10 करोड़ रूपये

द नन टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 28.50 करोड़ रूपये

द नन तीसरे दिन की कमाई

हॉलीवुड फिल्म द नन बॉलीवुड की तीन फिल्मों के साथ रिलीज़ हुई थी| लेकिन बॉलीवुड फिल्में हॉलीवुड की इस हॉरर फिल्म को टक्कर देने में कामयाब नहीं रही| ें सभी फिल्मों की शुरुआत काफी धीमी रही|

The Nun 3rd Day Kamai

पलटन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार द नन का फर्स्ट डे कलेक्शन 8 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया है| द नन करीब 1603 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। हॉरर प्लस कॉमेडी फिल्म स्त्री को ओपनिंग डे की कमाई के मामले में द नन ने पछाड़ दिया है| द नन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रोजाना की कमाई के बारे में आप लेटेस्ट उदर ऊपर चेक करें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here