Home मनोरंजन The Kashmir Files (TKF) Kamai & Box Office Collection Day 18 |...

The Kashmir Files (TKF) Kamai & Box Office Collection Day 18 | फिल्म की कमाई में फिर तेज़ी देखने को मिली, जाने फिल्म की एअर्निंग !

नमस्कार दोस्तों कश्मीरी फाइल्स के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करने वाले हैं। 17 और 18 दिन की कलेक्शन ने इस बात को साबित कर दिया है कि कश्मीरी फाइल्स आसानी से रुकने वाली नहीं है। बच्चन पांडे गंगूबाई और अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ कर RRR के सामने सीना तान कर खड़ी हुई है।

RRR Movie Kamai & Box Office Collection | फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई है कि नहीं? जाने फिल्म की कमाई ?

The Kashmir Files (TKF) Kamai & Box Office Collection Day Wise, The Kashmir Files (TKF) 18th Day Kamai & Box Office Collection, The Kashmir Files (TKF) Total Kamai & Box Office Collection

The Kashmir Files (TKF) Kamai & Box Office Collection

आज हम बात करने वाले हैं कश्मीरी फाइल के पूरे 18 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में। बजट के बारे में और हिट और फ्लॉप के बारे में। सभी जानकारी जानने के लिए हमारे खबर के साथ जुड़े रहिएगा। अगर आपको कश्मीरी फाइल्स पसंद आई है तो हमारी जानकारी को दिल से लाइक कीजिएगा।

विवेक सर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। जब यह फिल्में रिलीज हुई थी तब यह प्रभास के राधेश्याम के सामने रिलीज हुई थी। लेकिन कश्मीरी फाइल्स ने सभी फिल्मों की छुट्टी कर दी और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बड़े-बड़े फिल्मों से आगे निकल चुकी है।

The Kashmir Files Vs RRR Box Office Collection & Kamai | TKS फिल्म की कमाई फिर पकड़ा जोर, आरआरआर की लगातार चिंता बढ़ती जा रही है ?

The Kashmir Files (TKF) 18th Day Kamai & Box Office Collection

18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने बजट से कई करोड़ ज्यादा में कमाई कर ली है। जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब 630 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था।
फिल्म की ओपनिंग हुई थी तीन करोड़ 55 लाख की। लेकिन दूसरे हफ्ते इतनी ज्यादा डिमांड बढ़ी की 4000 से भी ज्यादा स्क्रीन पर दिखाई गई। RRR के सामने भी कश्मीरी फाइल की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फ़िल्म का 17 दिनों का जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था वह लगभग 227 करोड़ हो गया था। शनिवार को लगभग 7करोड़ 30 लाख कमाए थे संडे को लगभग 8 करोड़ 30 लाख का बेहतरीन कलेक्शन किया है। फिल्म का 17 दिन का जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वह 227 करोड़ हो चुका है। मंडे को यानी कि आज ढाई करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

The kashmir Files (TKF) Kamai & Box Office Collection Day 16 | 300 करोड़ का आकड़ा पार कर पाएंगी या फिर नहीं ?

The Kashmir Files (TKF) Total Kamai & Box Office Collection

आज का जो कलेक्शन होने वाला है वह लगभग 4 से 5 करोड़ का होने वाला है। 18 दिनों का इंडिया में 230 करोड़ का आंकड़ा पार कर रहा है। वर्ल्ड वाइड लगभग 270 करोड से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसी के साथ में ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। आपका हमारी जानकारी को लेकर क्या कुछ कहना है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। कश्मीरी फाइल्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानने के लिए धन्यवाद।

RRR Vs TKF Movie Box Office Collection & Kamai | RRR और कश्मीरी फाइल्स दोनों में से किस ने मारी बाज़ी ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here