Home मनोरंजन The Kashmir Files-Kapil Sharma Controversy | द कपिल शर्मा शो विवाद पर...

The Kashmir Files-Kapil Sharma Controversy | द कपिल शर्मा शो विवाद पर अनुपम खेर ने दी सफाई

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं The Kashmir Files-Kapil Sharma Controversy के बारे में, बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खुलासा किया है कि उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में इंविटेशन दिया गया था, लेकिन उन्होंने शो में न जाने का फैसला बनाया था। क्योंकि फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) एक गंभीर मुद्दे पर आधारित फिल्म है। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने दावा किया था कि TKF की टीम को कॉमेडियन के शो में आमंत्रित नहीं किया था,  इसके बाद कपिल शर्मा और उनके शो की काफी आलोचना की गई, और वह विवाद में घिरते चले गए।

The Kashmir Files-Kapil Sharma Controversy Details in Hindi | Anupam Kher Clear the Air On The Kapil Sharma Show Controversy | द कपिल शर्मा शो विवाद पर अनुपम खेर ने दी सफाई

The Kashmir Files-Kapil Sharma Controversy

हालांकि, टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, अनुपम और विवेक दोनों ने बताया की कपिल शर्मा को हमसे और हमारी फिल्म से किसी प्रकार की दिक्क्त नहीं है। इंटरव्यू के सामने आने के बाद कपिल शर्मा ने खुद अपनी ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए खुद अनुपम खेर जी से इस स्पष्टीकरण के लिए धन्यवाद कहां है। कपिल शर्मा ट्वीट करते हुए लिखते हैं ‘मेरे खिलाफ सभी झूठे आरोपों को स्पष्ट करने के लिए धन्यवाद पाजी @AnupamPKer. और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी. खुश रहें, मुस्कुराते रहें.’

द कपिल शर्मा शो विवाद पर अनुपम खेर ने दी सफाई

अनुपम खेर ने टाइम्स नाउ को बताया, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे यहां यह कहना होगा कि मुझे शो में आने के लिए बुलाया गया था. मैंने हरमन, जो मेरे मैनेजर है, उसे कहा था की ‘ये फिल्म बड़ी गंभीर है, मैं इस शो में नहीं जा सकता. इसलिए मैं यहां अपनी बात रखना चाहता हूं.

उन्होंने कहा, ‘करीब दो महीने पहले ऐसा हुआ था कि मुझसे कहा गया था कि ‘आप आए.’ मैं शो में कई बार आया हूं और यह एक मजेदार शो है. एक फनी शो करना बहुत मुश्किल है और कपिल उसे बहुत अच्छे से करते हैं. मुझे नहीं लगता कि कपिल हमारे या फिल्म के प्रति कुछ गलत सोचते हैं. विवेक अग्निहोत्री ने भी हां में हां मिलाते हुए कहा, “नहीं, नहीं, नहीं. मुझे ऐसा नहीं लगता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

विवाद कैसे शुरू हुआ ?

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की द कश्मीर फाइल्स और कपिल शर्मा को लेकर विवाद तब शुरू हुआ था जब एक प्रशंसक ने कहा कि वे कपिल के शो में TKF की टीम को देखना चाहते हैं। फिल्म के डायरेक्टर विवेक ने इस पर जवाब देते हुए कहा था की ‘उन्होंने अपने शो को हमें आने से मना कर दिया है क्योंकि हमारे पास सितारों के नाम पर कोई बड़ा चेहरा नहीं हैं.’ इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद कपिल शर्मा और उनके शो के बहिष्कार की मांग उठने लगी, जिसके बाद दोनों को ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब यह देखना होगा यह मामल यही थम जाता है और आगे कुछ नए खुलासे होने वाले है। इस पुरे विवाद पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here