Home मनोरंजन The Ghost OTT Release Date & Streaming Platform | द घोस्ट वर्ल्ड टेलीविजन...

The Ghost OTT Release Date & Streaming Platform | द घोस्ट वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, और ओटीटी रिलीज डेट जाने!

नमस्कार दोस्तों, आज हम जानने वाले है द घोस्ट ओटीटी रिलीज (The Ghost OTT Release) के बारे में, जानेगे की किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किस डेट पर सीरीज़ को रिलीज़ किया जायेगा। साथ ही हम द घोस्ट वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर यानि फिल्म को कब टेलीविजन पर टेलीकास्ट क्या जाएगा, और किस चैनल पर ? और भी काफी आज हम फिल्म के बारे में जानने वाले है, जिसे जानने के लिए अंत तक बने रहे।

The Ghost Box Office Collection & Kamai | नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट बॉक्स ऑफिस हुई फ्लॉप या हिट यहां जाने!

The Ghost OTT Release Date & Streaming Platform, Digital Rights, Satellite Rights Netflix Hotstar Amazon Prime Video | The Ghost World Television Premiere WTP Date, Time & Channel

The Ghost OTT Release Date & Streaming Platform

टॉलीवुड मेगास्टार अक्किनेनी नागार्जुन स्टारर की द घोस्ट फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ हुई थी।प्रवीण सत्तारु ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, इन्होने ही फिल्म की कहानी को लिखा है। नागार्जुन और सोनल चौहान फिल्म में आपको स्टार कास्ट के तौर पर देखने को मिलने वाली है, इसके अलावा फिल्म में आपको गुल पनाग, अनिखा सुरेंद्रन, मनीष चौधरी, रवि वर्मा और श्रीकांत अयंगर देखने को मिलने वाले है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन करती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन कई यूजर ऐसे है जो फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं इन्ही यूजर के लिए यह लेख लिखा गया है।

The Ghost Movie OTT Release Date

अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक द घोस्ट (The Ghost) फिल्म के डिजिटल राइट्स बेचे जा चुके है, जिसे मैं पुलिस में खरीदे है, यानि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होने वाली है, अभी The Ghost OTT Release Date सामने नहीं आई है, लेकिन अभी जो अनुमान लगाया जा रहा है उसके मुताबिक फिल्म को नवंबर के महीने में पहले मुझे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा सकता है।

The Ghost World Television Premiere

कई यूजर फिल्म को थिएटर में जाकर देखना पसंद करते हैं, तो कुछ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को देखना पसंद होता है तो कुछ ऐसे भी यूजर भी होते है जो फिल्म को टेलीविजन पर ही देखा पसंद करते हैं और ऐसे यूजर को फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का इंतज़ार रहता है, लेकिन अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है की फिल्म सैटेलाइट राइट्स किस चैनल ने खरीदे है। लेकिन जैसे ही यह जानकारी सामने आती है हम आपके साथ साझा करेंगे। फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Vikram Vedha OTT Release Date & Streaming Platform | ओटीटी डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here