Home मनोरंजन The Delhi Files Upcoming Movie Review | The Kashmir Files के बाद...

The Delhi Files Upcoming Movie Review | The Kashmir Files के बाद दिल्ली के दर्द पर बनेगी फिल्म ?

नमस्कार दोस्तों, एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी बता दे की पिछले महीने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म The Kashmir Files ने भारतीय सिनेमा घर पर काफी अच्छा प्र्दशन किया था , और इस फिल्म ने उस काले सच को दिखाया था जो 30 सालो से अधिक समय तक लोगो से छिपाया गया। लोगो के बिच फिल्म के प्रति एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था, लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक और नई प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी बता दें कि विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल के बाद द दिल्ली फाइल्स (The Delhi Files) पर काम करने वाले है, तो चलिए जानते है इस फिल्म के बारे में।

The Kashmir Files Movie OTT Release Date And Time on Netflix | द कश्मीरी फाइल्स फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज़ होगी ?

The Delhi Files Upcoming Movie Review | The Kashmir Files के बाद दिल्ली के दर्द पर बनेगी फिल्म ? | The Delhi Files Movie Story, Cast, Release Date, Wiki, Bio in Hindi

The Delhi Files Upcoming Movie Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री द दिल्ली फाइल्स बनाएंगे। बता दे की विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से यह जानकारी साझा करते हुए बताया की The Delhi Files पर अब काम शुरू किया जायेगा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स को बनाया, पिछले 4 साल हमने पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत की,  हो सकता है कि मैंने आपके TL को स्पैम किया हो लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों का बताना बहुत जरूरी है। अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी नई फिल्म पर काम करूं।

The Kashmir Files Total Box Office Collection & Kamai | कश्मीर फाइल्स फिल्म ने रच दिया इतिहास ?

The Delhi Files में क्या दिखाएंगे विवेक अग्निहोत्री?

अगले ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने नई फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा- #TheDelhiFiles. विवेक अग्निहोत्री के प्रशंसक स्किन के बारे में जानने के बाद, लोगों में अलग उत्साह देखने को मिला इस अनाउंसमेंट के बाद कहीं कयास लगाए जाने लगे, जैसे कि The Delhi Files में राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को दिखाए जा सकता है, सीए एनआरसी दंगों को दिखाए जा सकता है या फिर कुछ नया भी अग्निहोत्री इस फिल्म में दिखा सकते है, लोगो को कयास लगाना जारी है, इसी के साथ लोग उन्हें नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई दे रहे हैं। The Delhi Files  अपकमिंग फिल्म पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स में उस काले सच को दिखाया गया था, जिसे देश की जनता से 30 सालों तक छुपाया गया। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी ले बताने की कश्मीर  फाइल से पहले अग्निहोत्री जी ने (The Tashkent Files – Who Killed Shastri? साल 2019 में फिल्म को लांच किया था। Files सीरीज़ के तहत यह उनकी तीसरी फिल्म आने वाली है, अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस फिल्म को भी उतना ही पसंद किया जायेगा या नहीं ? मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई तमाम खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here