Home मनोरंजन The Big Bull Web Series & Movie Release Date & Review in...

The Big Bull Web Series & Movie Release Date & Review in Hindi – इस ओटीटी प्लेटफॉर्म और इस दिन देख सकेंगे यह वेब सीरीज !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं The Big Bull Web Series Release Date के बारे में, जैसे कि आप सभी को मालूम है अभिषेक बच्चन  की फ़िल्म द बिग बुल के डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर  रिलीज होने की जानकारी पिछले साल ही आ गई थी, लेकिन रिलीज डेट की पुष्टि नहीं की गई थी, जो आप कर दी गई है। फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी लोगों के साथ साझा की है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है यह वेब सीरीज स्टॉक मार्केट से संबंधित है। वेब सीरीज कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है ? और वेब सीरीज की कहानी क्या होने वाली है ? यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Qubool Hai 2.0 ZEE5 Web Series Review in Hindi WATCH Abhishek Bachchan Starer The Big Bull Release Date Confirmed On Disney Plus Hotstar VIP, Ajay Devgn Shares Teaser All Information in Hindi, The Big Bull Web Series & Movie Release Date & Review in Hindi

The Big Bull Web Series & Movie Release Date & Review in Hindi

अजय देवगन ने द बिग बुल  वेब सीरीज का टीज़र शेयर करके लिखा ” बिग बुल पेश है। सभी घोटालों की मां। 19 मार्च क ट्रेलर आ रहा है। फ़िल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर 8 अप्रैल को रिलीज़ होगी। बिग बुल एक बायोग्राफिकल क्राइम-थ्रिलर है जो स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन की घटनाओं पर आधारित है।”

आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में 1980 से 1990 तक 10 साल की अवधि में हर्षद मेहता के आर्थिक अपराधों का लेखाजोखा दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में अभिषेक बच्चन टाइटल रोल में देखने को मिलने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर इलियाना डिक्रूज़ और सोहम शाह अहम किरदार में आपको इस सीरीज़ में देखने को मिल रहे है।

Lolita PG House Part-1 Kooku Web Series Review in Hindi

बता दें कि  द बिग बु वेब सीरीज को कूकी गुलाटी ने  डायरेक्ट किया है, डिजनी प्लस हॉटस्टार ने पिछले साल जून के महीने में इस वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की थी, और उसी के साथ लक्ष्मी, सड़क 2, लूटकेस, ख़ुदा हाफ़िज़ और दिल बेचारा जैसी बड़ी फिल्मो की भी घोषणा की गई थी। बाकि फिल्मे और वेब सीरीज़ रिलीज़ हो चुकी है, लेकिन अभी द बिग बुल और भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया का रिलीज़ होना बाकि है। इसमें से एक 8 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है।

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की यह दूसरी फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लीज होने जा रही है, इससे पहले अभिषेक बच्चन की लूडो वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था, इस फिल्म के साथ अभिषेक बच्चन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Chawl House Charmsukh Ullu App Web Series Review in Hindi 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here