Thappad Box Office Collection & Kamai (कमाई) Second Day: आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की एक्टर तापसी पन्नू की फिल्म Thappad (थप्पड़) के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन यानी फिल्म अपने दूसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले है। थप्पड़ एक बॉलीवुड की ड्रामा फिल्म है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर 28 फरवरी को रिलीज किया गया है। फिल्म को डायरेक्ट किया है अनुभव सिन्हा ने, और प्रोडूस किया है भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुभव सिन्हा ने। लीडिंग स्टार कास्ट में हमे देखने को मिलेंगे तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) फिल्म में उनका साथ दे रहे है पावेल गुलाटी और रत्ना पाठक शाह इसके अलावा कई कलाकारों ने फिल्म में काम किया है।
इसे भी पढ़े:- Thappad 1st Day Box Office Collection & Kamai: रिव्यु, रेटिंग, कास्ट, स्टोरी इत्यादि
थप्पड़ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई आज कुल 2 दिन हो चुके हैं, फिल्म को पहले दिन क्रिटिक्स की ओर से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे, वहीं दूसरी ओर पब्लिक को यह फिल्म ज्यादा खास पसंद नहीं आई है। फिल्म की कुल लंबाई 2:30 घंटे की है, जिसके चलते फिल्म पुब्लिक को बोर लग रही है, और तो और फिल्म के कॉमेडी न के बराबर दी गई है जिसके चलते फिल्म को देखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इन्ही सब कारणों के चलते फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी अच्छी सफलता प्राप्त नहीं हो सकी। जिस तरह की फिल्म की कमाई की उम्मीद की जा रही थी उस तरह की कमाई नहीं कर सकी फिल्म पहले दिन।
इसे भी पढ़े:- Ik Sandhu Hunda Si 1st Day Box Office Collection & Kamai: रिव्यु, रेटिंग, कास्ट, स्टोरी
Thappad (थप्पड़) फिल्म ने पहले दिन इण्डिया से नेट कलेक्शन (कमाई) केवल 2.80 करोड़ का किया है। बात की जाये फिल्म के बजट की तो आपको बता दे की फिल्म का बजट कुल 25 करोड़ है, इसके अलावा फिल्म को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1500 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन 2.80 करोड़ की कमाई करी।
इसे भी पढ़े:- Forensic 1st Day Box Office Collection, Kamai & Earning: रिव्यु, रेटिंग, कास्ट, हिट और फ्लॉप
Thappad (थप्पड़) मूवी ओफ्फिसल ट्रेलर
Thappad (थप्पड़) Box Office Collection & Kamai Day 2
अब बात कर लेते है थप्पड़ फिल्म की दूसरे दिन की कमाई की तो आज फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन है और शनिवार होने के बावजूद फिल्म की कमाई में कोई ग्रोथ (बढ़ोतरी) नहीं देखने को मिल रही है। ज्यादातर फिल्मे दूसरे दिन यानि शनिवार को पहले दिन के मुकाबले अच्छी कमाई करती है। लेकिन थप्पड़ फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है और फिल्म आज बॉक्स ऑफिस से केवल 3 करोड़ की कमाई करने वाली है। मनोरंजन और थप्पड़ फिल्म की आने वाले दिनों की कमाई के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
इसे भी पढ़े:- Choti Holi Or Holika Dahan Date & Time होली 2020 राशि अनुसार चुने रंग चमक सकती है किस्मत