Home मनोरंजन Thangam KGF Death | Rowdy Thangam Real Story | थंगम कौन था,...

Thangam KGF Death | Rowdy Thangam Real Story | थंगम कौन था, क्या रॉकी भाई की कहानी थंगम के जीवन से ली गई है ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम जाने वाले हैं Thangam Kgf Death के बारे में, साथ ही साथ जानेगे Rowdy Thangam Real Story के बारे और जानेगे की थंगम कौन था ? केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म के आने के बाद थंगम की कहानी को KGF 2 से रिलेट किया जा रहा है, आज हम इसी सच से पर्दाफाश करने वाले हैं इंडिया सेक्टर 2 में रॉकी भाई का किरदार रावडी थंगम से लिया गया है या फिर नहीं ? जिसे जानने के लिए लेख के अंत तक बने रहे।

KGF 2 Rocky Death | Rocky Bhai Dead Or Alive | केजीएफ चैप्टर 3 में रॉकी भाई जिंदा है या मर गए है?

Thangam KGF Death | Rowdy Thangam Real Story | Who was Thangam, is the story of Rocky Bhai taken from Thangam's life? | थंगम कौन था, क्या रॉकी भाई की कहानी थंगम के जीवन से ली गई है ?

Thangam KGF Death Real Rocky?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Thangam का जन्म 1977 में हुआ था, और उनकी माता का नाम बोली/पोली था। यह सत्य है की अपने समय में Thangam लोगो के बिच काफी लोकप्रिय थे, उस समय उन्हें उनके इलाके के रोबिन हुड माने जाते थे, वह जो भी कुछ चुराते थे, या फिर कहि भी डाका डालते थे, उससे जो भी पैसे आते थे वह सब गरीब लोगो में बाट दिया जाता है। यही कारण है की उन्हें काफी लोग रोबिन हुड कहते थे। आपने वीरप्पन का नाम जरूर सुना होगा, Thangam को छोटा वीरप्पन भी कहा जाता था।

Rowdy Thangam Real Story

आपको बता दे की Thangam पर कुल 42 मुकदमे थे, यानि उन्होंने होने जीवन में 42 अपराध किये थे। लेकिन जो उन पर सबसे बड़ा केस था, जिसके बाद उनको देखते ही मारने के आर्डर निकाले गए थे वह 1997 में 1.5 लाख की ज्वेलरी चोरी करने की वजह से निकला था, जिस के बाद सर्कार ने उनके खिलाफ डेथ वारंट निकल दिए थे और आदेश दिए गए थे की उन्हें देखते ही गोली मार दिया जाये।

Thangam KGF Death

बता दे की आज के समय में 1.5 लाख बेहद कम लगे लेकिन 1997 में यह रकम बहुत होती थी, जब Thangam ने यह चोरी की थी तो उसके बाद वहा की सरकार पर बहुत दबाव बना, जिसके बाद वहा की सरकार ने Thangam के लिए शूट एंड साइट का आर्डर निकल दिया। जिसके बाद 27 दिसंबर 1997 को उन्हें मार दिया गया।

क्या रॉकी भाई की कहानी थंगम के जीवन से ली गई है ?

काफी लोगों का यह मानना है कि केजीएफ फिल्म में दिखाए गए काफी दृश्य Thangam के जीवन से प्रेरित हो कर बनाए गए है, लेकिन आपको बता दे की यह बात पूरी तरह से गलत है। ऐसा इस लिए Thangam की जो माँ है वह आज भी ज़िंदा है, लेकिन वही केजीएफ फिल्म में रॉकी की माँ पहले ही मर चुकी है। वही फिल्म में देखने को मिलता है की रॉकी का कोई भाई नहीं है. लेकिन Thangam के 3 भाई है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है की जैसा लोग सोच रहे है ऐसा कुछ भी नहीं है। लेकिन इस बात को माना जा सकता है कुछ कुछ चीजे Thangam के जीवन से मिलती-जुलती है। आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के परिजनों के साथ शेयर कर सकते है।

KGF Chapter 2 Box Office Collection & Kamai Day 2 | KGF 2 दूसरे दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई ? रॉकी भाई हुए हिट !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here