Home मनोरंजन Thalaivi Movie Teaser: जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी का टीजर और First...

Thalaivi Movie Teaser: जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी का टीजर और First Look Poster हुआ जारी

Thalaivi Movie Teaser: जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी का टीजर और First Look Poster हुआ जारी तमिलनाडु सीएम और दिवंगत महिला जयललिता की बायोपिक मूवी थलाइवी का फर्स्ट लुक और टीजर रिलज हो गया है। बता दें की इस फिल्म में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत लीड जयललिता के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक पोस्टर कुछ समय पहले जारी किया गया है। इस फिल्म के मेकर्स ने पहले फर्स्ट लुक जारी किया उसके समय बाद ही थलाइवी का टीजर वीडियो जारी किया गया है। इस फिल्म में कंगना को पहचान पाना काफी मुश्किल है।

Thalaivi Movie Teaser: जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी का टीजर और First Look Poster हुआ जारी
Thalaivi Movie Teaser: जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी का टीजर और First Look Poster हुआ जारी

Thalaivi Movie Teaser:

कंगना रनौत बीते काफी समय से इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और उनकी मेहनत का ही नतीजा है की उनकी इस फिल्म के फर्स्ट लुक की चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म के टीजर में कंगना अपने किरदार में पूरी तरह से डूबी हुई दिख रही है।

फिल्म थलाइवी First Look Poster

जयललिता की बायोपिक मूवी के लिए कंगना ने भरतनाट्यम तो सीखा ही साथ ही साथ उन्होंने तमिल भाषा पर भी अपनी अच्छी पकड़ बनाई। आपको जानकारी दें दें की जयललिता के लुक के लिए कंगना ने घंटों तक प्रोस्थेटिक सेशन भी लिया। और अब फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर लगता है कि उनकी मेहनत रंग लाई है।

Thalaivi Movie Teaser: जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी का टीजर और First Look Poster हुआ जारी
Thalaivi Movie Teaser: जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी का टीजर और First Look Poster हुआ जारी

हाल में कंगना रनौत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ में जयललिता के लुक के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल कर रही हैं। वैसे यह पहले पहली बार नहीं है जबकि ऐक्टर्स ने प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए अपने लुक से हैरान किया हो। आगे की स्लाइड्स में देखें प्रोस्थेटिक मेकअप में सितारों के गजब के लुक्स। Pagalpanti Movie Box Office Collection

Thalaivi Movie Teaser: जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी का टीजर और First Look Poster हुआ जारी
Thalaivi Movie Teaser: जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी का टीजर और First Look Poster हुआ जारी

कंगना रनौत स्टारर फिल्म थलाइवी बॉक्स ऑफिस 26 जून को 2020 में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म एक्ट्रेस विद्या बालन करने वाली थी लेकिन किसी वजह से वह यह फिल्म नहीं कर पाई। कंगना रनौत के फर्स्ट लुक से दिख रहा है की उन्होंने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है। उनकी इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here