नमस्कार दोस्तों, वीर सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ऑफिशल टीजर रिलीज कर दिया गया है, इसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है और वीर सावरकर रोल निभाया है। जैसा की आप सभी को मालूम है कुछ समय पहले फिल्म फर्स्ट लुक यानि पोस्टर रिलीज़ किया गया था। जानकारी के लिए बता दे की पादरी का इस फिल्म से रणदीप हुड्डा निर्देशक के तौर पर भी डेब्यू करने जा रहे है। 1 मिनट 13 सेकंड का टीजर रिलीज़ किया गया है, जो की काफी बेहतर है और आपको काफी प्रभावित करने वाला है।
Teaser Release of Randeep Hooda’s Film ‘Swatantrya Veer Savarkar’
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म के टीज़र की शुरुआतवीर सावरकर ( रणदीप हुड्डा ) से होती है, जो जेल में है, और बैकग्राउंड में आवाज आती है ‘आजादी की लड़ाई 90 साल चली। पर ये लड़ाई कुछ ही लोगों ने लड़ी थी बाकी सब तो सत्ता के भूखे थे।’ इस टीज़र मे अंग्रेजों द्वारा भारतीयों पर हो रहे अत्याचारों को दिखाया गया है। टीज़र के आगे हमे सुनने को मिलता है ‘गांधी जी बुरे नहीं थे लेकिन वह अगर अपनी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रहते तो भारत 30 साल पहले ही आजाद हो जाता।’ वही वीर सावरकर को जेल में कोड़े मारे जा रहे हैं, और उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं। टीजर में लिख आता है कि सावरकर ही वह थे जो अंग्रेजों के लिए मोस्ट वांटेड इंडियन थे। इसके साथ ही उन्हें लिखा आता है कि सावरकर से भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और खुदीराम बोस प्रेरित हुए।
इसे भी पढ़े: वीर सावरकर जयंती कब और क्यों मनाई जाती है? Veer Savarkar Wiki and Bio Details in Hindi
रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘सावरकर’ का टीजर रिलीज, जाने कहानी और गाँधी पर उनके विचार!
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ टीजर में रणदीप आगे कहते हैं, ‘मूल्यवान तो सोने की लंका भी थी लेकिन बात अगर किसी की स्वतंत्रता की हो तो रावण का राज हो या ब्रिटिश राज दहन तो होकर रहेगा।’ आखिर में लिखा आता है, ‘कौन है जिसने उनकी कहानी खत्म किया?’
Swatantrya Veer Savarkar Movie Release Date
एक्टर रणदीप ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म के टीजर को लॉन्च करते हुए कहा कि “सावरकर की जिंदगी अविश्वसनीय रही है। जैसा कि मैंने अपनी फिल्म के रिसर्च के वक्त पाया। उनके बारे में और अधिक सीखा। मैं उनकी जबरदस्त प्रशंसा करने लगा हूं इसलिए उनकी 140वीं जयंती पर हमारी फिल्म की एक झलक साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।” फिल्म को आनंद पंडित और संदीप सिंह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, इस लिए अभी आपको इसके लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।