पंजाबी फिल्म सुर्खी बिंदी मूवी रिव्यु, Surkhi Bindi Movie Review & Rating Twitter Reaction :- इस शुक्रवार 30 अगस्त को पंजाबी सिनेमाघरों में पंजाबी फिल्म सुर्खी बिंदी दस्तक दे रही है। इस वीकेंड पर आप सभी का मनोरंजन करने के लिए पंजाबी थिएटर में सुर्खी बिंदी आ रही है। इस फिल्म को लेकर फिल्म समीक्षकों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कम्पटीशन नहीं होने की वजह से ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म सुर्खी बिंदी अच्छा बिज़नेस करने में सफल होगी।
सुर्खी बिंदी मूवी रिव्यु
सुर्खी बिंदी एक पंजाबी भाषी मूवी है जिसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर जगदीप सिंधु ने किया है जबकि फिल्म की कहानी रुपिंदर इंदरजीत ने लिखी है। इस फिल्म अंकित विजन प्रोडयूस कर रहे है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सुर्खी गिल गुरनाम भुल्लर के किरदार में नजर आएँगी वही उनके अपोजिट सरगुन मेहता लीड रोल में नजर आएँगे। इस फिल्म में रुपिंदर रूपी और निशा बानो सहायक की भूमिका में है। फिल्म के निर्माता इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीद लगाए बैठा और आशा कर रहे है की फिल्म सभी को पसंद आए।
पंजाब की एक साधारण लड़की रानो, हमेशा कनाडा से एक राजकुमार के आकर्षक विवाह का सपना देखती थी। लेकिन वह जल्द ही महसूस करती है कि उसके पास प्रस्ताव को आकर्षित करने के लिए कोई गुण नहीं है। वह पारंपरिक रूप से सुंदर नहीं है, न तो वह अकादमिक रूप से प्रतिभाशाली है और न ही उसके पास एक अमीर पिता है। उसे केवल एक ऐसी प्रतिभा प्रदान करनी है जो पंजाब में फैली हुई है। वह एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उम्मीद करती हैं कि यह प्रतिभा किसी तरह उनका सपना पूरा करेगी। लेकिन क्या यह पर्याप्त है?
Surkhi Bindi Movie Review
सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित है और इस फिल्म को 3.5/5 रेटिंग दी गई है। रेटिंग काफी अच्छी मिली है और अब उम्मीद की जा रही है फिल्म पंजाबी भाषी लोगों के बीच हिट साबित होए।