सुप्रीम कोर्ट ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत को लेकर आज एक बड़ा फैसला सुनाया है| सुप्रीम कोर्ट ने बिना किसी रोक के फिल्म को देशभर में रिलीज़ करने का फैसला सुनाया है| कोर्ट ने यह प्रश्न भी किया की जब फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है तो फिल्म पर रोक क्यों लगायी जा रही है| फिल्म पद्मावत देशभर में 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है| सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पद्मावत पर सुनवाई करते हुए कहा की यह यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला है। फिल्म को अब किसी भी हाल में रिलीज़ होने से नहीं रोका जा सकता| आपको बता दें की फिल्म की रिलीज़ पर गुजरात मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा की सरकार ने रोक लगा दी थी, कोर्ट ने राज्य सरकार के इन फैसलों पर रोक लगा दी|
फिल्म मेकर्स की तरफ से सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने पैरवी की और कोर्ट में कहा की केंद्र सरकार ने अनुरोध है की वह राज्य सरकारों को एक बेहतर और प्रभावी कदम और समाधान निकालने के निर्देश दे| यदि कोई राज्य किसी फिल्म को बैन करते है तो यह संघीय ढांचे को नष्ट करने का काम कर रहे है| यह एक गंभीर मामला है| अगर किसी भी व्यक्ति या समुदाय को आपत्ति है तो वह अपीलीय ट्रिब्यूनल में याचिका दाखिल कर सकता है| किसी भी व्यक्ति /समुदाय या राज्य को फिल्म की सामग्री छूने का कोई अधिकार नहीं है|
ये भी पढ़े- टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फुकरे रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको याद दिला दें की राजपूत समाज ने यह आरोप लगाया है इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ हुई है, जबकि फिल्म से जुड़े लोगो ने इस बात को सिरे से नाकारा है| राजपूत संगठनो के विरोध के कारन राज्य सरकारों ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी थी| अब पद्मावत के निर्माता 24 जनवरी को फिल्म का पेड प्रीव्यू रखने की तैयारी में है| फिल्म पद्मावत के डिस्ट्रीब्यूटर 24 जनवरी की रात को 9.30 बजे स्क्रीन होने वाले शोज का भुगतान करके उसकी जगह ‘पद्मावत’ को दिखाएँगे| फिल्म से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है की ऐसा करने से फिल्म से जुड़ी जो अपवाह है उन्हें गलत साबित करने में मदद मिलेगी|