हेलो दोस्तों नमस्कार, आज एक बार फिर लौट आये है हम KOOKU Original App की लेटेस्ट वेब सीरीज सुनो साहेबजी (Suno Sahib ji) के साथ, आज हम आपसे बात करने वाले हैं इस वेब सीरीज के हिंदी रिव्यु के बारे में, हमें आपको यह बताने की कोई आवश्यकता नहीं है कि कुकू के प्लेटफार्म पर हमें समय-समय पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने को मिलती हैं, कुकू ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को लेटेस्ट वेब सीरीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, कुकू प्रोडक्शन हाउस अपने यूजर्स के लिए एक और नई वेब सीरीज लेकर आ गया है जिसका नाम है सुनो साहेबजी। इस वेब सीरीज के ट्रेलर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, आखिरकार इस वेब सीरीज में ऐसा क्या है ? क्यों लोग इस वेब सीरीज को देखने के लिए बेताब है और सीरीज़ की पूरी कहानी क्या है ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
सुनो साहेबजी (Suno Sahebji) देखने के बाद आप काफी उत्तेजित होने वाले हैं, ऐसा हम आखिरकार क्यों कह रहे हैं क्योंकि इस वेब सीरीज में दर्शाए गए सीन ऐसे है जो आपको इस सीरीज़ का दीवाना कर देंगे, कैसे एक काम वाली बाइक अपने मालिक के साथ संबंध बनाती हैं साथ ही साथ अपने मालिक के बेटे के साथ भी संबंध बनाती है। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा, आगे हम आपको कुकू की इस सीरीज की पूरी कहानी बताएंगे, जिसे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Suno Sahebji Web Series (KOOKU) Cast Name
वैसे तो सुनो साहेबजी (Suno Sahebji) वेब सीरीज कुकू प्रोडक्शन हाउस का पहला सीजन है, लेकिन इसके बावजूद इस सीरीज में आपको कुछ नए और कुछ पुराने किरदार देखने को मिलने वाले हैं। कुकू की पिछले कई वेब सीरीज में आप उनके किरदारों को देख चुके हैं। लेकिन आपको कुछ नए किरदार भी देखने को मिलने वाले हैं, सुनो साहेबजी अपकमिंग वेब सीरीज में रितु (Rithu), राजीव (Rajiv), और कुमार (Kumar) आपके भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं, इनके अलावा कई अन्य कलाकारों ने भी सीरीज़ में काम किया है, जिनके नाम आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किए गए है।
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कुकू ओरिजिनल एक ओटीटी प्लेटफॉर्म जिसमें आप paid subscription ले कर वेब सरीज़ का लुफ्त उठा सकते हैं। अगर आप वेब सीरीज का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको बता दे की कुकू प्लेटफार्म का 1 साल का सब्सक्रिप्शन ₹198 का है, 3 महीने का सब्सक्रिप्शन 144 रुपए का है, 1 महीने का सब्सक्रिप्शन ₹99 का है, और सबसे कम यानी 6 दिन का सब्सक्रिप्शन मात्र 63 रुपए का है।
Suno Sahebji KOOKU Web Series Release Date
आपकी जानकारी ली बता दे की कुकू प्रोडक्शन हाउस अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सुनो साहेबजी (Suno Sahebji) वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी 2021 को अपने एप्लीकेशन पर लॉन्च करने वाला है। जिसमे आपको ड्रामा, रोमांस, और सस्पेंस देखने को मिलने वाला है। 10 फरवरी को सीरीज का ट्रेलर ऑफिशल युटुब चैनल कुकू पर लांच कर दिया गया था, जिसे अब तक 1 लाख बार देखा जा चूका है और इस सीरीज़ के ट्रेलर पर अभी तक तकरीबन 3000 से अधिक लाइक आ चुके हैं इन सभी आंकड़ों से आप अनुमान लगा सकते हैं कि दर्शकों द्वारा सीरीज को कितना अधिक पसंद किया जा रहा है। अगर आपने अभी तक ट्रेलर नहीं देखा है तो आपको Kooku के ऑफिशल युटुब चैनल पर जा कर देख सकते हैं।
Suno Sahebji Web Series Story in Hindi
सुनो साहेबजी वेब सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत एक आदमी और औरत के साथ होते हैं, औरत और आदमी से होती है जो कहती है कि इतने साल बाद पढ़ाई खत्म करके आ रहा है, मैंने सोचा था कि आएगा तो रोज-रोज अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाऊंगी। लड़का अपने घर आ जाता है, इसके बाद उसका पिता उसको समझाते हैं कि तुम्हारे दादा की तबीयत खराब थी जिसके चलते हमें एक आया को घर पर रखना पड़ा। बाद में रात को अपने दादा के कमरे के बाहर कुछ आवाजें सुनता है और कहता है कि कान्हा को इस उम्र में जवानी आ रही है, जिसके तुरंत बाद आया दादा के कमरे से बहार आती है, और कहती तुम कौन हो और अंदर कैसे घुस आए ?
जिसके बाद लड़का कहता है कि अरे हम दादा के पोते हैं हमारा सामान रखा है कमरे पर पहुंचा दीजिएगा। इसके अगले सीन में आया लड़के से कहती है कि बाजार से सब्जी ले आएंगे, और छत पर कपड़े सुखा देंगे ? इसके जवाब में लड़का कहता है अरे कर देंगे। दादा सोचते हैं बचपन में इसने कोई काम नहीं करा आया के कहने पर यह काम कर रहा है।
लड़का आया के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करता है, दोनों के बीच में संबंध बनते हैं या फिर नहीं यह तो आपको वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन अगले सीन में आया लड़के के माता-पिता के सामने बोलती है कि बाजार से बर्तन धोने का साबुन ले आओ, जिसके बाद गुस्से में लड़का आकर कहता है कि तुम मालिक से बोल रही हो। जिसके बाद लड़की बदला लेने की सोचती है और वही पर बेहोश होने की एक्टिंग करती है। आया लड़की के माता-पिता के सामने बोलती है मैं पेट से हूं और तुम्हारी मां बनने वाली हूं। अब आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको वेब सीरीज को बुरा देखना होगा, 14 फरवरी को वेबसाइट देखना नाम भूले।
इस वेब सीरीज की पूरी कहानी जानना चाहते हैं, तो KOOKU App का सब्सक्रिप्शन लेना ना भूलें, वैलेंटाइन डे के मौके पर सुनो साहेबजी (Suno Sahebji) वेब सीरीज का मजा ले। अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, उल्लू, एम एक्स प्लेयर, इत्यादि ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज रिव्यू पढ़ने के लिए हमारे साथ बने हैं।