Home मनोरंजन सुधा रेड्डी कौन है (Sudha Reddy Kaun Hai) | Who is Sudha...

सुधा रेड्डी कौन है (Sudha Reddy Kaun Hai) | Who is Sudha Reddy in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं, सुधा रेड्डी कौन है (Sudha Reddy Kaun Hai) इसी के साथ आज हम Met Gala 2021 के बारे में भी जानने वाले है, यह जानकारी जानने के लिए ब्लॉग को ध्यान पूर्वक पढ़े। दोस्तों आपकी जानकारी बता दे की इस वर्ष मेट गाला (Met Gala 2021) में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय सुधा रेड्डी थी, जो की हैदराबाद स्थित अरबपति मेघा कृष्ण रेड्डी की पत्नी और परोपकारी कार्यों से तालुकात रखती है। वह मेघा इंजीनियरिंग ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) की निदेशक हैं।

सुधा रेड्डी कौन है, सुधा रेड्डी जीवनी, Sudha Reddy Kaun Hai, Who is Sudha Reddy in Hindi, Sudha Reddy Wiki (Wikipedia) and Bio (Biography) All Information in Hindi

सुधा रेड्डी कौन है (Sudha Reddy Kaun Hai)

सुधा रेड्डी (Sudha Reddy) ने Met Gala 2021 में फाल्गुनी और शेन पीकॉक का डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहनी थी, बता दे से सुधा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इंस्टाग्राम पर वह खुद को बिजनेसवुमन, एंटरप्रेन्योर, फाउंडर, परोपकारी, गृहिणी बताती हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Sudha Reddy Wiki, Biography

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुधा रेड्डी हैदराबाद की एक परोपकारी लेडी हैं।उनके पति का नाम मेघा कृष्णा रेड्डी है। वह एक प्रसिद्ध व्यवसायी और अरबपति हैं।सुधा के माता-पिता की जानकारी अभी बहुत कम आई है, जिसकी हमे अभी स्पष्टता नहीं है। सुधा मेघा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर है। सुधा रेड्डी हमेशा अपना जन्मदिन भारत के बाहर मनाया, लेकिन उन्होंने अपना 40 वां जन्मदिन हैदराबाद में हाइटेक्स में मनाया था।

Sudha Reddy Age

सुधा रेड्डी का जन्म 24 नवंबर 1978 को हुआ था, अब साल 2021 में सुधा की उम्र 42 वर्ष हो चुकी है। अभी वह फ़िलहाल भारत में अपने पति के साथ रहती है।

Sudha Reddy Husband, Children

जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं सुधा रेड्डी  पति का नाम मेघा कृष्णा रेड्डी है। वह एक प्रसिद्ध व्यवसायी और अरबपति हैं।वह मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रबंध की डायरेक्टर है। सुधा ने भारत के कई बड़े प्रोजेक्ट में काम किया है जैसे कि गोदावरी ड्रिंकिंग प्रोजेक्ट, असम रिन्यूअल प्रोजेक्ट इत्यादि।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudha Reddy (@sudhareddy.official)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here