नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी ‘राधा कृष्णा’ टीवी सीरियल देखना काफी पसंद करते हैं, तो अब आपके लिए एक दुखद खबर है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की स्टार भारत का लॉन्ग रनिंग शो ‘राधा कृष्णा’ आखिरकार बंद होने जा रहा है। जैसा कि आप सभी को मालूम है इस टीवी सीरियल ने अपने कांटेक्ट और एक्टिंग के दम पर हिंदुस्तान के घर-घर में अपनी जगह बनाई है। राधा कृष्ण टीवी सीरियल लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है, और इस टीवी सीरियल को आज भी काफी अधिक पसंद किया जाता है। टीवी सीरियल को 4 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब आखिरकार ये शो टीवी से ऑफएयर होने जा रहा है।
राधा कृष्ण शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Radha Krishna Status, Shayari, Quotes in Hindi
Star Bharat Popular TV Serial ‘Radha Krishna’ OFF Air?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की शो में सुमेध मुद्गलकर श्री कृष्णा की भूमिका में नजर आते हैं वहीं मल्लिका सिंह शो मे राधा का रोल प्ले करती हैं, इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है दोनों की जोड़ी हमेसा इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी रहती है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक 14 जनवरी 2023 को शो का आखिरी प्रसारित होने वाला है। अब आपको इस टीवी सीरियल के जगह दूसरा टीवी सीरियल देखने को मिलेगा। नए शो का नाम है- ‘मेरी सास भूत है।’
हमेशा के लिए बंद हो रहा है मशहूर राधा कृष्ण टीवी सीरियल, जाने कारण ?
अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ‘मेरी सास भूत है।’ नया टीवी सीरियल राधा कृष्णा टीवी सीरियल की तरह लोकप्रियता हासिल कर पाएगा या फिर नहीं? शुरू से ही स्टार भारत अपने नए कांसेप्ट और नई कहानी के चलते जाना जाता है, अब नए शो में क्या कुछ नया लेकर आने वाला है यह तो हमे आने वाले दिनों में ही पता चल पायेगा।
Radha Krishna TV Show Details in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मशहूर राधा कृष्ण टीवी सीरियल के निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी, राहुल कुमार तिवारी और गायत्री गिल तिवारी हैं। शो को स्वास्तिक प्रोड्क्शन्स के तहत बनाया गया है । राधा कृष्णा का निर्देशन राहुल तिवारी करते हैं। राधा कृष्ण टीवी सीरियल का पहला एपिसोड 1 अक्टूबर 2018 को टेलीकास्ट किया गया था, और अब आखिरी एपिसोड 14 जनवरी 2023 को टेलीकास्ट किया जाएगा। 4 साल का यह सफर काफी शानदार रहा। आपको राधा कृष्ण टीवी सीरियल कैसा लगता था कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।