नमस्कार दोस्तों मलयालम अभिनेता निर्देशक और पटकथा लेखक श्रीनिवासन की हाल ही में बाईपास सर्जरी हुई थी और अब उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। श्रीनिवासन की हालत अभी कैसे हैं सबसे पहले आपके लिए अपडेट लेकर आए हैं। बताया जा रहा है कि 30 मार्च को सीने में दर्द के बात मलयालम अभिनेता निर्देशक और पटकथा लेखक श्रीनिवासन को अपोलो एडुलक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि इनके ब्लड सेल्स में तीन ब्लॉकेज बताए जा रहे थे। डॉक्टर ने बाईपास सर्जरी करवाने की सलाह दी थी।
Malayalam Actor Sreenivasan Death News Fact Check
इंटेंसिव केयर यूनिट में इन्हें ऑब्जरवेशन के लिए रखा गया था। लेकिन ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि अभिनेता का इलाज हो गया है और अभी वह रिकवरी के मोड में है।
Who is Sreenivasan
Sreenivasan का जन्म 1956 में केरल में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा उन्होंने कुथुपरम्बा मिडिल स्कूल से की थी और गवर्नमेंट हाई स्कूल, कादिरूर से की थी। अपने जीवन में यह 225 फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। Sanghaganam (1979)’, Mela (1980) और ‘Aram + Aram = Kinnaram’. इन सभी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
225 फिल्मों से जुड़ने के साथ-साथ उन्होंने काफी सारी फिल्मों के लिए पटकथा भी लिखी है जैसे कि ओडारुथम्मावा आलरियाम’, ‘गांधीनगर 2 स्ट्रीट’, ‘वरवेलपु’, ‘संदेशम’, ‘ओरु मारवथूर कानवु’, ‘मिधुनम’ और ‘नजन प्रकाशन’ । हालांकि इनके नाम काफी कम सुनने को मिलते हैं लेकिन असली अवॉर्ड विनिंग फिल्म यही है
Sreenivasan Died or Alive?
जब से Sreenivasan की तबीयत बिगड़ी थी उनके चाहने वाले प्रार्थनाएं कर रहे थे। Sreenivasan ने विमला से शादी की थी और इनके दो बेटे भी हैं। दोनों ही बेटे आज की तारीख में फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं। अपने जीवन में Sreenivasan को काफी तारीफ सुनने को मिली है। Sreenivasan को जब अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तब इनकी उमर 66 साल बताई जा रही थी। हालांकि उनकी मौत की खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है और सभी के मन में यही सवाल है कि Sreenivasan क्या वाकई में जिंदा है या फिर इनका निधन हो चुका है।
अगर वाकई में इनका निधन हो चुका है तो इनका Sreenivasan Death Reason सबसे बड़ा कारण यही हो सकता है कि इन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था और वेंटिलेटर पर जीवन के आखिरी समय पर किसी तरह इंसान को बचा कर रखा जाता है। जैसे ही कोई Sreenivasan Death Reason बड़ी अपडेट आती है आपको सबसे पहले इन्फॉर्म किया जाएगा।