नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले एक भारतीय तेलुगु भाषा की एक्शन और थ्रिलर फिल्म SPY बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (SPY Box Office Collection Day 1) के बारे में, जानेगे की फिल्म ने पहले दिन टिकट बेचकर कितने करोड़ रुपए की कमाई (Kamai) की है? और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है या फिर फ्लॉप? 29 जून 2023 को फिल्म थिएटर पर रिलीज हो चुकी है।
Carry on Jatta 3 Movie Review
आपकी जानकारी के लिए बता दे की SPY फिल्म को गैरी भी एच ने डायरेक्ट किया है, और इसे राजशेखर रेड्डी ने निर्माण किया है। SPY फिल्म में हमे निखिल सिद्धार्थ और ईश्वर्या मेनन मुख्य भूमिका में देखने को मिल रहे है। इसके अलावा फिल्म में आपको गोमतम, आर्यन राजेश, जिशु सेंगुप्ता, मकरंद देशपांडे और सान्या ठाकुर जैसे प्रसिद्ध कलाकार देखने को मिलने वाले है।
SPY Movie Story
SPY फिल्म कहानी की बात करे तो फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है जिसे एक गुप्त एजेंसी द्वारा जासूस के रूप में काम करने के लिए भर्ती किया जाता है। उसे एक आतंकवादी संगठन में घुसपैठ करने और उन्हें घातक हमला करने से रोकने का काम सौंपा गया है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वह अपने मकसद में कामयाब हो पाता या फिर नहीं? क्या वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हत्या का सही कारण पता कर पायेगा ? इस सवाल का जवाब आपको फिल्म को देखने के बाद ही पता चलने वाला है।
SPY Screen Count, Budget & Rating
SPY फिल्म के बजट की बात करे तो फिल्म 25-30 करोड़ा रुपए में बनकर तैयार हुई है। अभी जो जानकारी मीडिया से सामने आ रही है उसके मुताबिक भारत में फिल्म को लगभग 2000 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया, ओवरसीज यानि हिंदू राष्ट्र (भारत) के बहार फिल्म को 300 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है, इस तरह फिल्म वर्ल्ड वाइड 2300 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है। आपको बता दे की SPY फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है, IMDb पर 7/10, Rotten Tomatoes पर 95% और Rolling Stone पर 3.5/5 है।
इसे भी पढ़े: Carry on Jatta 3 Box Office Collection & Kamai Day 1: जाने कमाई, बजट, रेटिंग, हिट और फ्लॉप?
SPY Box Office Collection & Kamai Day 1 Hit or Flop?
फिल्म “Spy” की पहले दिन तेलुगु भाषा में ओक्यूपेंसी 47.92% रही, हिंदी भाषा में फिल्म की पहले दिन की ओक्यूपेंसी 8.97% रही और तमिल भाषा में Spy फिल्म की पहले दिन की ओक्यूपेंसी 10.50% रही। इस तरह सभी भाषाओं में SPY बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (SPY Box Office Collection Day 1) लगभग 6 करोड रुपए रहा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ठीक-ठाक शुरुआत की है, उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म की earnings में आने वाले दिनों में इजाफा देखने को मिल सकता है।