Home टेक Split Screen Feature in Smartphone: एक ही फ़ोन इस्तेमाल कर सकते है...

Split Screen Feature in Smartphone: एक ही फ़ोन इस्तेमाल कर सकते है 2 ऐप्स

Dual App on Smartphone: आज स्मार्टफोन का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हम थोड़े समय के लिए भी स्मार्टफोन के बिना नहीं रह सकते। हम चाहे घर में हो या ऑफिस में बैठे हैं, हमें स्मार्टफोन की जरूरत हर समय रहती है। आजकल लॉकडाउन में सभी लोग घर से काम कर रहे हैं। इस मामले में पुराने दिनों की तुलना में स्मार्टफोन का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऑफिस कांफ्रेंस हो या साधारण चैटिंग हमें हर मामले में स्मार्टफोन की जरूरत होती है। कई बार हमे दो ऐप पर एक ही समय मे काम करना पड़ता है। इस मामले में हम अपना लैपटॉप और स्मार्टफोन दोनों खोलते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारे स्मार्टफोन में एक फीचर उपलब्ध है जिसका नाम है सिंपल स्क्रीन। इससे हम अपने स्मार्टफोन में एक ही समय में दो एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।

WhatsApp Search By Date Update: अब Date डालकर सर्च कर सकेंगे मैसेज

Split Screen Feature, Smartphone Tricks, अगर आप एक समय में एक साथ दो ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके स्मार्टफोन में ही एक फीचर मौजूद है।

आज यह सुविधा प्रत्येक स्मार्टफोन में उपलब्ध है। केवल आपको इस सुविधा को एक्टिव करना होगा। आज कुछ लोग हैं जो इस सुविधा के बारे में नहीं जानते हैं। आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक स्मार्टफोन पर एक समय में दो एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल स्क्रीन खोलना होगा और फिर आपको रिसेंट ऐप्स बटन पर प्रेस करना होगा। कुछ स्मार्टफोन में रिसेंट ऐप्स बटन बाईं ओर दिखाई देता है। कुछ स्मार्टफोन में यह बटन राइट साइड में उपलब्ध है। वनप्लस 8 में यह बटन राइट साइड में उपलब्ध है।

2. रिसेंट ऐप्स में आप वो सब ऐप देख सकते हैं जो आपने खोला है। यहां आप उस ऐप पर कुछ समय के लिए टैप और होल्ड कर सकते हैं जिसे आप स्प्लिट स्क्रीन में इस्तेमाल करना चाहते हैं।

3. कुछ समय होल्ड करने के बाद एक नया मेनू खुलेगा जहाँ आपको लॉक, ऐप इंफो और स्प्लिट स्क्रीन का ऑप्शन देखने को मिलेगा। यहां आपको स्प्लिट स्क्रीन ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया ऐप स्प्लिट स्क्रीन पर क्लिक करते ही आधा ओपन हो जाएगा। बाकी आधे हिस्से में अन्य ऐप्स नजर आएंगे।

5. दूसरे पर क्लिक कर आप एक ही स्क्रीन पर दो ऐप्स एक साथ उपयोग कर सकेंगे। इसमें आपे मेल ओपन करने के साथ ही मैसेज भी चेक कर सकते हैं। स्प्लिट स्क्रीन से बाहर निकलने के लिए बैक बटन पर क्लिक कर दें।

तो दोस्तों कृपया अपने कार्यालय या अन्य स्मार्टफोन वर्क को आसान बनाने के लिए इन स्टेप का पालन करें। अगर आपको इस फीचर के बारे में हमारी जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और शेयर करें।417

These Television Serials Resume Their Shooting – इन सीरियलों की दोबारा शुरू होगी शूटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here