Home मनोरंजन SP Balasubramaniam Passed Away (SPB Death News in Hindi) मशहूर गायक एसपी...

SP Balasubramaniam Passed Away (SPB Death News in Hindi) मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का 25 सितंबर को निधन हो गया है ?

नमस्कार दोस्तों, बड़े दुख के साथ हमें आपका बताना पड़ रहा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का 25 सितंबर 2021 को निधन हो गया है। Spb Death की पुष्टि उनके बेटे द्वारा सोशल मीडिया पर की गई है। बताया जा रहा है कि 74 वर्ष की उम्र में गए इस दुनिया को अलविदा कह गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से वह 5 अगस्त 2021 से अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल द्वारा गुरुवार को एक बयान जारी किया गया जिसमें बताया गया कि उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है, साथ ही अस्पताल ने यह जानकारी भी साझा की थी की उनकी स्थिति तेजी से खराब हो रही है।

SP Balasubramaniam Passed Away (SPB Death News in Hindi),  Bollywood industry's famous singer SP Balasubramaniam (एसपी बालासुब्रमण्यम) passed away on 25 Sep 2021

SP Balasubramaniam Passed Away (SPB Death News in Hindi)

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 74 साल के एस. पी बालासुब्रह्मण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में  अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1989 सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के सभी गानो में एसपी बालासुब्रह्मण्यम उन्ही आवाज है, और उन सभी गानो को आज भी काफी पसंद किया जाता है। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की कई फिल्मों में उनके लिए गाने गाए, जिसके बाद से उन्हें सलमान खान की आवाज से भी जाने जाने लगा। केवल सलमान खान के लिए नहीं बल्कि उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटी ओके गानों में अपनी आवाज दी है।

#RIP एसपी बालासुब्रमण्यम श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

SP Balasubramaniam Passed Away (SPB Death News in Hindi), Bollywood industry's famous singer SP Balasubramaniam (एसपी बालासुब्रमण्यम) passed away on 25 Sep 2021

ताजा आंकड़ों के मुताबिक एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने अपने 74 साल के कैरियर में कुल 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये हैं, यही कारण है की उन्हें और उन्हें चार भाषाओं – तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। यही नहीं बल्कि साल 2001 में एसपी बालासुब्रह्मण्यम को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों सम्मानित किया गया था।

एसपी बालासुब्रमण्यम  निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, और उनके चाहने वाले सोशल मीडिया बाद शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है, अगर आप भी एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं, तो आप श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।

#RIP एसपी बालासुब्रमण्यम श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here