नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Sidhu Moose Wala Last Wish के बारे में, पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत से देश के युवाओं में आम आदमी पार्टी के खिलाफ काफी आक्रोश है। जैसा कि आप सभी को मालूम है सिद्धू मूसेवाला केवल भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश के युवाओं के बीच काफी मशहूर थे। उनकी हत्या के बाद उनके प्रशंसकों को बेहद दुख पहुंचा है, उनकी हत्या के बाद उनके पीछे कई सवाल रह गए हैं। सिद्धू के निधन के बाद इंटरनेट पर उन से जुड़ी कई जानकारियां लोग सर्च कर रहे हैं, उसी में से एक सिद्धू मूसेवाला लास्ट विश है, लोग जानना चाहते है की उनकी आखरी ख्वाइश क्या थी, तो चलिए जानते है।
Siddhu Moosewala Last Wish
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस दौरान सिद्धू मूसेवाला पर गोलीबारी की गई थी, उस वक्त मूसेवाला की थार में तीन लोग मौजूद थे। इसी थार में उनके साथी गुरविंदर सिंह भी थे, जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिद्धू के दोस्त ने पुलिस से बातचीत में बताया कि जिस दौरान से उनपर पर गोलीबारी हुई, उस दौरान उन्होंने भी हमलावरों पर दो गोलियां चलाई थीं।
सिद्धू के दोस्त गुरविंदर सिंह का कहना है की सिद्धू ने अपनी पिस्तौल से हमलावर ऊपर दो गोली चलाई थी, लेकिन हमलावरों ने उन्हें तीनों और से घेर लिया था, और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। एक हमलावर ने असॉल्ट राइफल से सामने से फायरिंग की मैं खुद को बचाने के लिए प्रयास कर रहा था, गुरविंदर का कहना है की हमलावरों का फोकस सिद्धू पर था।
Sidhu Moose Wala World Ranking | सिद्धू मूसेवाला कौन थे ? और उनकी वर्ल्डवाइड में क्या रैंकिंग थी?
बिना सिक्योरिटी के कहां जा रहे थे सिद्धू?
सिद्धू मूसे वाला के दोस्त गुरविंदर सिंह ने बताया की ‘जब हमला हुआ तो मूसेवाला अपनी मामी के घर जा रहा था, उसने अपने सुरक्षाकर्मियों को साथ में नहीं लिया क्योंकि घर पास में ही था और थार कार पहले से ही भरी हुई थी.’
Siddhu Moosewala Last Wish | सिद्धू मूसेवाला की आखरी ख्वाइश?
इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि सिद्दू मूसे वाला के गाने अक्सर युवाओं की पहली पसंद थी, जिस दौरान सिद्धू पर यह हमला हुआ उस दौरान कार में उन्हीं के गाने चल रहे थे, गुरविंदर ने बताया कि हमले से पहले सिद्धू ने एक गाना बजवाया था। ‘उठेगा जवानी विच जनाजा मिठिए.‘ हिंदी में इस गाने के बोल का मतलब है, ‘जवानी में उठेगा जनाजा.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गाना सिद्धूमूसेवाला का ही गाया हुआ है। इस गाने का नाम The Last Ride है जो कि दो हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया था। सिद्धू की हत्या के दौरान यही गाना चल रहा था।