Home मनोरंजन सिद्धार्थ शुक्ला को हाथापाई करना पड़ा भारी, बिग बॉस ने किया शो...

सिद्धार्थ शुक्ला को हाथापाई करना पड़ा भारी, बिग बॉस ने किया शो से बाहर

सिद्धार्थ शुक्ला को हाथापाई करना पड़ा भारी, बिग बॉस ने किया शो से बाहर: बिग बॉस सीजन 13 बीते काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इस शो में कई नए कंटेस्टेंट की एंट्री भी हुई है। शो में जान फुकने के लिए मेकर्स ने एक से बढ़कर एक 6 कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड दिलाई है। हर बार की तरह शो में होने वाले गेम में कोई ना कोई ऐसा वाक्या हो ही जाता है जो कंट्रोवर्सी में आ जाता है। इस सीजन में में भी कुछ ऐसा ही हुआ है और बिग बॉस ने हाथापाई करने की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आज टीवी पर प्रसारित होने वाल एपिसोड में दिखाया जाएगा की सिद्धार्थ ने क्या किया है जिसके लिए उन्हें बिग बॉस ने इतनी बड़ी सजा दी है। आज टीवी पर प्रसारित होने एपिसोड की एक क्लिप सामने है जो नीचे इस आर्टिकल में दी शेयर की गई है।

सिद्धार्थ शुक्ला को हाथापाई करना पड़ा भारी, बिग बॉस ने किया शो से बाहर
सिद्धार्थ शुक्ला को हाथापाई करना पड़ा भारी, बिग बॉस ने किया शो से बाहर

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी के लिए ट्रांसपोर्ट सर्विस का टास्क देते हैं। इस टास्क के लिए घर के सदस्यों को 2 टीम में बाँट दिया जाता है। टास्क को जीतने के हर बार की तरह इस टास्क में भी कंटेस्टेंट आप-पास में संघर्ष करते हुए नजर आएंगे। टास्क में छीना-झपटी भी होगी और इस दौरान ही सिद्धार्थ शुक्ला गुस्से में आ जाएंगे और वह माहिरा शर्मा को चोट पहुंचा देंगे।

Nach Baliye 9 Grand Finale Episode Live Updates: नच बलिए 9 Winner Name, Runner-up, Prize Money

दरअसल, टास्क के दौरान जीतने के जोश में सिद्धार्थ शुक्ला बहुत ज्यादा फोर्स के साथ बोरा खींचते हैं, जिससे माहिरा जमीन पर गिर जाती हैं और उनके सिर में चोट लग जाती है. सिद्धार्थ शुक्ला के माहिरा शर्मा को चोट पहुंचाने पर बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया है.

 

अब हर महीने नहीं करवाना होगा 35 रूपये का रिचार्ज, वोडाफोन ने लॉन्च किया सस्ता प्लान

कैप्टेंसी टास्क के दौरान माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला के बीच भी लड़ाई देखने को मिलेगी. इन दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत बन जाएगी, लेकिन घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स उन्हें बीच बचाव कर दोनों की शांत करवा देंगे। शहनाज भी असीम रियाज पर अपना गुस्सा निकालते हुए देखी जाएंगी. शहनाज गुस्से में असीम पर बॉक्स फेंक देती हैं. तहसीन पूनावाला इन दोनों की बीच आकर उनकी लड़ाई को सुलझाने की कोशिश करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here