नमस्कार दोस्तों, जैसे कि आप सभी को मालूम है सोनी टीवी ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के संवादित शो KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन लॉन्च किया है, KBC शो खत्म होने के बाद सोनी नेटवर्क एक और प्रतीक्षित शो लॉन्च करने जा रहा है जिसका शीर्षक है “श्रीमद रामायण”। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पौराणिक कथाओं पर आधारित श्रीमद रामायण टीवी शो की पहली झलक देखने के लिए लोग काफी उत्साहित है। तो चलिए जानते हैं श्रीमद रामायण सोनी टीवी सीरियल लॉन्च डेट, टाइमिंग, स्टार कास्ट इत्यादि के बारे में।
मां बन सकती हैं राखी सावंत, एक्ट्रेस की डॉक्टर ने दी फैंस को खुशखबरी
Shrimad Ramayan Sony TV Review in Hindi
जैसा कि आप सभी को मालूम है अधिकतर भारतीयों ने रामायण के बारे में पड़ा और सुना है, जो हिंदुओं का एक पवित्र ग्रंथ भी है। श्रीमद् रामायण (हिन्दू पौराणिक कथाएँ)। यह शो भगवान राम पर है। वह अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र थे। भगवान श्री राम ने 14 वर्ष वनवास काटा, न केवल राम जी ने बल्कि उनकी पत्नी माँ सीता, भाई लक्ष्मण ने भी वनवास काटा। इन 14 वर्षों के दौरान उन्होंने कई राक्षसों का वध किया।
Shrimad Ramayan Overview
हिंदू पौराणिक कथा पर आधारित श्रीमद रामायण टीवी सीरियल (Shrimad Ramayan TV Serial) के सिद्धार्थ कुमार प्रोड्यूसर है। सीरियल में आपको कई कलाकार देखने को मिलने वाले हैं, जाहिर है सभी रोल सीरियल में देखने को मिलेंगे जिसमे हनुमान जी, मां सीता, लक्ष्मण और भी कई अन्य किरदार देखने को मिलेंगे, हालांकि अभी तक स्टार कास्ट का नाम सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि श्रीमद रामायण टीवी सीरियल के आने के बाद सोनी टीवी की विएवेरशिप में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है, और शो की TRP भी अच्छी होगी, अगर सीरियल को अच्छे से दिखाया जाता है तो शो सुपर हिट हो सकता है।
Sony TV Upcoming SerialShrimad Ramayan Star Cast & Role
रामायण भारतीय की भावना और संस्कृति से जुड़ी हुई है, ऐसे में छोटी से छोटी गलती भी मेकर्स को काफी भारी पड़ सकती है, अगर सही ढंग से शो को मनाया जाता है रामायण के साथ छेड़खानी नहीं की जाती तो वह शो सुपर हिट हो सकता है, सीरियल का अभी केवल प्रोमो रिलीज किया गया जो की काफी आकर्षित करने वाले है।
Shrimad Ramayan Release Date & Show Timings
हर कोई जानना चाहता है कि श्रीमद रामायण टीवी सीरियल (Shrimad Ramayan TV Serial) में भगवान श्री राम का किरदार सीरियल में कौन निभाने वाला है? इसकी जानकारी सभी सामने आई है इसके लिया आपको थोड़ा और इंतज़र करना होगा। माना जा रहा की जल्दी ही स्टार कास्ट और सपोर्टिंग रोल की जानकारी मीडिया के सामने आ सकती है।
- शो का नाम: श्रीमद रामायण
- स्ट्रीमिंग पार्टनर: सोनी टीवी
- जेनर: हिंदू पौराणिक कथा
- शो का समय: सोमवार से शुक्रवार तक
- निर्माता: सिद्धार्थ कुमार
- फ़ॉरमेट: समकालीन
- प्रक्षिप्त तिथि: जनवरी 2024
- निर्माण संस्थान: स्वस्तिक प्रोडक्शन्स
श्रीमद रामायण सोनी टीवी सीरियल (Shrimad Ramayan Sony TV Serial) की लॉन्च डेट यानी टेलीकास्ट डेट की बात करें तो यह शो आपको इस साल देखने को नहीं मिलने वाला, जानकारों का मानना है की शो को अगले साल यानि साल 2024 में रिलीज़ किया जा सकता है।सोमवार से शुक्रवार देख सकेंगे, लेकिन टाइमिंग क्या होगी ? इसके लिए अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।