Home मनोरंजन Sherdil Shergill Colors TV Serial 2022, कहानी, कास्ट, रोले, टाइम, डेट, डेज,...

Sherdil Shergill Colors TV Serial 2022, कहानी, कास्ट, रोले, टाइम, डेट, डेज, इत्यादि जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले एक नए टीवी सीरियल Sher dil Shergill के बारे में आज हम बात करने वाले हैं। परिन मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट बैनर तले इस टीवी सीरियल को बनाया जाएगा।

Anandiba Aur Emily StarPlus TV Serial 2022 रिव्यु, कास्ट, रोल, डेट, टाइम, चैनल इत्यादि जानकारी हिंदी में !

Sherdil Shergil Colors TV Serial Wiki/Wikipedia, Actor, Actress, Start - End Date, Upcoming Story, Twists, Spoilers, Gossips, Written Updates, Online Episodes, Review, TRP Ratings, Hit or Flop
Sherdil Shergil Colors TV Serial

Sherdil Shergill Colors TV Serial 2022

मुख्य किरदार की बात करे तो धीरज धूपर और सुरभि चंदन मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। हालांकि नए सीरियल के समय के बारे में अभी तक कुछ बताया नहीं गया है लेकिन 10:00 बजे प्रसारित हो रहे नीमा डेंगज़ोंगपा टीवी सीरियल के साथ रिप्लेस किया जाएगा।

लेकिन हमारी आज की जानकारी में अपकमिंग टीवी सीरियल Sher dil Shergill से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है। सोशल मीडिया पर टीवी सीरियल के बारे में क्या कुछ कहना है और कैसी टीआरपी होने वाली है। सब कुछ आपको बताने वाले हैं।

Sherdil Shergill Cast, Actors, Actresses Name and Role Played

Sherdil Shergill (SS) Cast Actor Name Sherdil Shergil Character/Role Played
Dheeraj Dhooper TBA (Male Lead)
Surbhi Chandna TBA (Female Lead)
Sai Ballal TBA
Sagar Saini TBA
Anindita Chatterjee TBA

Sherdil Shergill on Colors TV Details

अपकमिंग टीवी सीरियल के बारे में बात करे तो यह एक रोमांस कॉमेडी ड्रामा होने वाला है। वही आने वाले नए महीने जुलाई में शुरुआत होने वाली है। सोमवार से शुक्रवार प्रसारित किया जाएगा और इसका रनिंग टाइम 21 से 24 मिनट बताया जा रहा है।

कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा लेकिन आप चाहे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर भी देख सकते हैं। कहानी की बात करें तो दो अलग-अलग प्रकार की विचारधाराओं लोगों के बीच की कहानी है। कहानी में दिखाया जा रहा है कि एक अमीर आदमी है जिसके जीवन में सब कुछ आसान है।

Serial Name Sherdil Shergill (SS)
Serial Name in Hindi शेरदिल शेरगिल
Genre Romance/Comedy/Drama
Sherdil Shergill Release Date (Start) July 2022
Sherdil Sher gill End Date TBA
Telecast Days Monday – Friday
Sher dil Shergill Telecast Timings TBA
Running Time 21-24 minutes
Channel Colors TV
OTT Platform Voot
Language(s) Hindi
Producers Saurabh Tiwari
Production House Parin Multimedia Entertainment

कहानी काफी ज्यादा सिंपल होने वाली है लेकिन काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग देखने को मिलने वाली है। अगर आप Sher dil Shergill नए धारावाहिक के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं तो वूट पर जाकर देख सकते हैं। Sher dil Shergill से अनुमान लगाया जा रहा है कि काफी अच्छी टीआरपी होने वाली है।

धीरज धूपर ने हाल ही में लंबे समय से आ रहे कुमकुम भाग्य को अलविदा कह दिया है। लेकिन अब जल्द ही कलर टीवी पर आने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री का कहना है कि वह भी लंबे समय से कलर टीवी के सीरियल पर काम करना चाहती थी और उनका सपना पूरा होने वाला है।

प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी का कहना है कि इससे पहले भी काफी सारे टीवी सीरियल पर काम कर चुके हैं। मधुबाला, बदतमीज दिल, और जिंदगी की महेकी इन सभी टीवी सीरियल को इससे पहले भी प्रोड्यूस कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here