Home मनोरंजन Shehnaaz Gill & Gassi Gill New Song Khe gayi sorry New poster...

Shehnaaz Gill & Gassi Gill New Song Khe gayi sorry New poster हुआ लांच

Shehnaaz Gill & Gassi Gill New Song Khe gayi sorry New poster: बिग बॉस सीजन 13 की सबसे मशहूर जोड़ी में से एक शहनाज और सिद्धार्थ ने शो के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थी। बिग बॉस के खत्म होने के बाद शहनाज का एक और स्वामी देखने को मिला था जिसका नाम मुझसे शादी करोगे था। इन दोनों शो करने के बाद शहनाज लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है। शहनाज गिल को काफी अधिक पसंद किया जाता है। यही कारण है कि उनसे जुड़ी कोई भी खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होती है। पिछले महीने शहनाज गिल का एक रोमांटिक सॉन्ग सिद्धार्थ शुक्ला के साथ देखने को मिला था। जो यूट्यूब पर कई दिनों तक ट्रेंड में रहा था। शहनाज गिल के प्रशंसकों को अब उनके लेटेस्ट सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार है इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

Shehnaaz Gill & Jassi Gill New Song Khe Gayi Sorry New poster & Teaser Out New Punjabi Song Release Date, कहे गई सॉरी सांग 2020, keh gayi sorry shehnaaz gill 2020

इन दिनों सोशल मीडिया पर शहनाज गिल के लेटेस्ट सॉन्ग से जुड़ी कई फेक न्यूज़ है वायरल हो रही है। शहनाज गिल और जस्सी गिल के कई पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन उन सभी पोस्टरों पर विश्वास नहीं किया जा सकता। क्योंकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शहनाज गिल और जस्सी गिल का एक सॉन्ग हमें आने वाले दिनों में यूट्यूब पर देखने को मिल सकता है। ट्विटर पर शहनाज गिल और पंजाबी सिंगर जस्सी गिल की तस्वीर के साथ #KehGayiSorry हाईटेक ट्रेंड पर चल रहा है।

शहनाज गिल और जस्सी गिल के फैंस उनके लेटेस्ट सॉन्ग को सुनने के लिए बेहद उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। शहनाज गिल के लेटेस्ट सॉन्ग का नाम “कह गई सॉरी” बताया जा रहा है। इस गाने का एक पोस्टर लांच किया गया है जिसमें शहनाज गिल और जस्सी गिल एक साथ दिखाई दे रहे हैं। आप इस सॉन्ग को सुनने के लिए कितना बेताब है हमें आप कमेंट करके बता सकते हैं। इसी प्रकार की लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here