Home मनोरंजन कास्टिंग काउच: शर्मीला टैगोर बोली- गलत काम मत करो, पुलिस से करो...

कास्टिंग काउच: शर्मीला टैगोर बोली- गलत काम मत करो, पुलिस से करो इसकी शिकायत

कास्टिंग काउच: शर्मीला टैगोर बोली- गलत काम मत करो, पुलिस से करो इसकी शिकायत: फिल्मों में काम दिलाने के बहाने होने वाले शोषण (कास्टिंग काउच) का मामला इस दिनों सुर्खियों में है| रोजाना कास्टिंग काउच की घटनाओं से जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे है| वही बॉलीवुड के काफी बड़े सितारे इसके बचाव में भी बोलते हुए दिख रहे है| कुछ समय पहले ही फेमस कोर‍ियोग्राफर सरोज खान ने कास्‍ट‍िंग काउच पर युवतियों को ही दोषी कहा था, वही एक दिन पहले मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इसके बचाव में एक शर्मनाक बयान दिया| अब पुराने समय की अदाकारा शर्मीला टैगोर ने कास्टिंग काउच पर बयान देकर इस मुद्दे को एक बार फिर से सुखियों में ला दिया है|

कास्टिंग काउच: शर्मीला टैगोर बोली- गलत काम मत करो, पुलिस से करो इसकी शिकायत

यूपी के लखनऊ में आयोजित एक समारोह में एक्ट्रेस शामिल टैगोर ने कास्टिंग काउच पर बयान देते हुए कहा की उन्होंने इस पर विश्वास नहीं है| उन्होंने कहा की मेरे साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई| पेशा कोई भी हो उसकी कोई ना कोई खामी तो होती ही है| लेकिन अगर किसी महिला के साथ ऐसा कुछ हुआ हो तो उसे तुरंत पुलिस से इसकी शिकायत करनी चाहिए| अगर उन्हें इस प्रकार की चीजे पसंद है तो इस प्रकार का काम नहीं करना चाहिए|

कास्टिंग काउच पर बोली एक्ट्रेस माही गिल- डायरेक्टर मुझे नाइटी में देखना चाहता था

आपको बता दें की सरोज खान ने कास्टिंग काउच के मामले पर बयान देते हुए ऐसे गलत नहीं माना| सरोज ने कहा की कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है, ये पुराने समय से चलता रहा है| सरोज यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा की फिल्म इंडस्टी रोटी तो देता है| रेप करके यूँही छोड़ता तो नहीं|

कॉमेडियन कृष्णा ने कास्टिंग काउच पर बयान देते हुए उल्टा युवतियों को ही दोषी बता दिया| कृष्णा ने कहा की पहले तो लड़कियाँ खुद कांड करवाती है तो फिर इसके एवज में ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठती है| कृष्णा ने ये बात तब कही जब वो फ‍िल्‍म ‘शर्मा जी की लग गई’ में ऐक्ट्रेस मुग्धा गोडसे के साथ एक आइटम करने के लिए गए हुए थे| कृष्णा अभिषेक ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज नहीं है, सारा खेल ब्‍लैकमेल‍िंग का है। लड़कियां खुद सब कराती हैं और बाद में आरोप लगाकर बदनाम करने की धमकी देती हैं।

कृष्‍णा यहीं नहीं रुके। आगे उन्‍होंने कहा क‍ि बॉलीवुड से ज्‍यादा शोषण तो दूसरी जगह होती है। कॉर्पोरेट वर्ल्ड में बॉलीवुड से ज्‍यादा शोषण होता है, लेक‍िन हमेशा उंगली फ‍िल्‍म वालों पर ही उठाई जाती है। इससे पहले सरोज खान ने कहा था क‍ि हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोश‍िश करता है। गवर्नमेंट के लोग करते हैं फ‍िर तुम लोग फ‍िल्‍म जगत के पीछे क्‍यों पड़े हो। फ‍िल्‍म जगत कम से रोटी तो देता है। रेप करके छोड़ तो नहीं देता। ये लड़की के ऊपर है क‍ि वो क्‍या चाहती है। अगर वो चाहती है क‍िसी के हाथ न आना तो न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here