नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 (Shark Tank India Season 3) के रजिस्ट्रेशन, रिलीज डेट, कास्ट, जज, और समय के बारे में, इसी के साथ शो से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी आगे इस लेख में आपको जानने को मिलने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की शार्क टैंक इंडिया शार्क टैंक (अमेरिकन) की भारतीय फ्रैंचाइज़ है। इस रियलिटी टेलीविजन शो को पहली बार साल 2021 में सितंबर महीना में प्रसारित किया गया था। शो में एंटरप्रेन्योर और बिजनेसमैन अपने अपने आईडिया पेश करते है और आइडिया पसंद आने पर उन्हें फंडिंग मिलती है।
Shark Tank India Season 3 Registration
जैसा की आप सभी को मालूम है अब तक शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के दो सीजन प्रसारित किए चुके है, अब तक हर सीज़न नेटवर्क सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया है, वही शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर भी ऑनलाइन रिलीज़ किया जा चूका है। जानकारी के लिए बता दे कीशार्क टैंक इंडिया के रजिस्ट्रेशन 3 जून, 2023 को शुरू हुए थे, अगर आपके पास भी कोई बिजनेस आइडिया तो आप STI-3 में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और अपनी किस्मत को आज़मा सकते है।
Shark Tank India Season 3 Release Date
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक आधिकारिक तौर पर शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 (Shark Tank India Season 3) की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल यानी 2024 में शो को रिलीज़ किया जा सकता है। शो का हिस्सा बनने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है, और वह भारतीय नागरिक होना चाहिए अगर आप इस क्राइटेरिया में आते हैं तो आप शर्क टैंक इंडिया 3 में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सोनीएलाइव एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा और वही आप आगे की प्रिक्रिया कर सकते है।
- नाम: शार्क टैंक इंडिया
- शैली: रियलिटी टेलीविजन
- देश: भारत
- नेटवर्क: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, सोनीएलआईवी
- सीजनों की संख्या: 2
- प्रस्तुतकर्ता: रनविजय सिंघा (सीजन 1), राहुल दुआ (सीजन 2)
- सीजन 1: 20 दिसंबर 2021 – 4 फरवरी 2022 (35 एपिसोड)
- सीजन 2: 2 जनवरी 2023 – 10 मार्च 2023 (50 एपिसोड)
- न्यायाधीश: अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थपर, अमित जैन, अमन गुप्ता, पेयुष बंसल
- सीजन 3 के पंजीकरण: 3 जून 2023, शुरुआत से
- उत्पादन: मुंबई
- पंजीकरण: sharktank.sonyliv.com
Shark Tank India Season 3 Selection Process
अगर आपके पास एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया तो आप शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के लिए सोनीएलाइव एप्लिकेशन या सीधे लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। शॉर्ट टैंक इंडिया सीजन 3 रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, OTP के साथ आपको वेरिफिकेशन करनी होगी। इसके बाद आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन, बिजनेस आइडिया, प्रोडक्ट की जानकारी इत्यादि की जानकारी देनी होगी।
Shark Tank India Season 3 Judges
आपकी जानकारी के लिए बता दे की शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज की जानकारी अभी सामने आनी बाकी है, लेकिन अभी जो नाम सामने आ रहे है उसमे नमिता थापर, पेयूष बंसल, अमित जैन, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, अमन गुप्ता शामिल हो सकते है।
- Namita Thapar
- Peyush Bansal
- Amit Jain
- Anupam Mittal
- Vineeta Singh
- Aman Gupta
Shark Tank India Season 3 Timings
बता दे की शार्क टैंक सीजन 3 के हर एपिसोड को रविवार को शाम 8 बजे प्रसारित किया जा सकता है। लोग इस शो का सोनीएलाइव प्लेटफ़ॉर्म (SonyLIV OTT Platform) पर ऑनलाइन देख सकेंगे। यदि शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के समय में कोई अपडेट होता है, तो सोनीएलाइव अपने एप्लिकेशन पर इसे सूचित कर दिया जायेगा। शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 से जुड़ी हर एक अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।