शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) के बारे में आज हम बात करने वाले हैं। जैसा हम देख सकते हैं कि पहले सीजन को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। पहले सीजन में हमने देखा था कि काफी सारे नए युवा पीढ़ी को अपने व्यापार को लेकर आगे बढ़ने का मौका मिला था।
Shark Tank India Season 2 पंजीकरण, STI 2 आवेदन कैसे करें, जज के नाम, आवश्यक दस्तावेज और तिथि समय?
Shark Tank India Season 2 Review in Hindi
अब तक शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India S-2) के काफी सारे प्रोमो सोनी टीवी (Sony TV) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिए गए हैं। साथ ही साथ प्रोमो में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 कब से शुरू होने वाला है। अगर आप भी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ में आखरी तक जुड़े रहिए।
Shark Tank India S-2 Show Timing & Launch Date
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि नए साल से 2023 जनवरी के महीने से शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 शुरू होने वाला है। अगर हम दिन और समय के बारे में बात करें तो आप सभी लोग शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 2 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं। अगर आपने अभी तक सोनी टीवी एक्टिवेट नहीं करवाया है तो आप चाहे तो सोनी लिव या फिर जियो टीवी पर भी शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 का पहला एपिसोड देख सकते हैं।
Shark Tank India Season 2 Judges List
शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India S-2) को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सी बाते शेयर की गई है। लेकिन अब हम आपको शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जजिस के नाम बताने वाले हैं। अगर आप जानना चाहते हैं तो जुड़े रहिए।
1. पहला नाम है अमन गुप्ता का जोकि जानी मानी कंपनी बोट से जुड़े हुए हैं। इनका नेट वर्थ $95 Million का है ।
2. दूसरा नाम है अशनीर ग्रोवर का जो कि भारत पे के एमडी और को फाउंडर है। इनका नेट वर्थ 700 करोड़ का है।
3. तीसरा नाम है अनुपम मित्तल का जोकि पीपल ग्रुप के फाउंडर और सीईओ है। इनका नेट वर्थ है $25 Million का है ।
4. अगला नाम है पियूष बंसल का जोकि lenskart.com के फाउंडर और सीईओ है। इनका नेट वर्थ $1.3 बिलियन है।
5. अगला नाम है Ghazal alagh का जोकि मामा अर्थ के सीईओ और को फाउंडर है। इनका नेट वर्थ है $17 Million का है ।
6. अगला नाम है नमिता ठाकुर का जोकि Emcure फार्मेसीटीकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है और इनका नेट वर्थ 600 करोड़ों रुपए का है।